प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना गड़वार क्षेत्र मे वीडियो काल पर रंगदारी मांगने के मामले में बलिया पहुंची एसटीएफ बृजेश चौहान को वाराणसी और महाराष्ट्र पुलिस की टीम गिरफ्तार कर लिया है। बृजेश पर पनवेल सिटी मुंबई में ₹300000 रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी का मुकदमा पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रशांत दलवी ने दर्ज कराया था।
तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद को प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुंबई पनवेल चौक से 20 किलोमीटर दूर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रशांत दलवी के यहां बृजेश चौहान काम करता था। आरोप है कि कुछ समय पहले बृजेश ने अपने मालिक को वीडियो काल कर तमंचा दिखाते हुए तीन लाख की रंगदारी मांगी थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना से भयभीत होकर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रशांत दलवी ने थाना पर प्रार्थना पत्र दिया था।जो पनवेल सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना के दौरान रविवार को पनवेल थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश अर्जुन पवार, हेड कांस्टेबल संदेश मात्रे व मिथुन भोसले के साथ वाराणसी एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।