प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)जनपद के एनसीसी तिराहा स्थित मंगलम होटल में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें संगठन के ज़िला अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इस चुनाव में दुर्गा शंकर सिंह को ज़िला अध्यक्ष प्रभारी के रूप चयनित किया गया।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि बलिया जनपद के सिकंदरपुर तहसील मुख्यालय के रहने वाले दुर्गा शंकर सिंह को बलिया जनपद के अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया है, जो अगले आदेश तक क्रियान्वित रहेगा।
उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अमरनाथ चौरसिया का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद नए जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जाना था। जिसके तहत सर्वसम्मत से आज दुर्गा शंकर सिंह को बलिया के जिलाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया। जिलाध्यक्ष का प्रभार मिलने पर जिलाध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह ने कहाकि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस कसौटी पर खरा उतरने की मैं कोशिश करुंगा और सबको साथ लेकर चलना तथा संगठन की प्रतिष्ठा को उंचा उठाना मेरी प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह एवं अध्यक्षा पूनम सिंह, राष्ट्रीय संयोजक डॉ अशोक चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन सिंह, राष्ट्रीय सचिव संतोष नयन,प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय मिश्र, पूर्वांचल प्रभारी कलीम आज़मी, चुनाव प्रभारी पिंटू सिंह, जिला महिला अध्यक्ष डॉ विजया वर्मा, विजय कुमार, अमरनाथ चौरसिया, संजीव सिंह, कमलेश ओझा,प्रदीप बच्चन,सैयद सेराज अहमद,विजय मिश्रा,अखिलेश गुप्ता,खुर्शीद आलम, अब्दुल रहमान, मो शाहिद, मो सैफ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।