अध्यापकों ने गुंडागर्दी कर पत्रकार पर किया जान लेवा हमला,पत्रकारों का जीवन है खतरे में,
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

अध्यापकों ने गुंडागर्दी कर पत्रकार पर किया जान लेवा हमला,पत्रकारों का जीवन है खतरे में,

 


पत्रकारों ने कहा जब हम सुरक्षित ही नहीं हैं तो पत्रकारिता करने से क्या फायदा ?

प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी)तहसील बैरिया के शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत चौबे छपरा ग्राम में स्थित एक विद्यालय में ख़बर का कवरेज करने गए एक पत्रकार पर अध्यापकों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज और मार पीट किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के शिक्षा क्षेत्र रेवती के पत्रकार रमेश यादव उर्फ पिंटू तलवार से चौबे छपरा ग्राम के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं आते हैं। वे अक्सर आते है 10:30 ,11 बजे के बाद ही। इसी बात की तहकीकात करने के लिए पत्रकार महोदय विद्यालय गए थे। लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि जिसे समाज का आईना कहा जाता है,जो अध्यापक समाज को शिक्षा देते हैं,अब झगड़े फसाद और मारपीट जैसी बुराइयों को दूर करने का काम करते हैं उन्हीं अध्यापकों ने खुद कानून अपने हाथ में ले लिया और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार पर जान लेवा हमला कर दिया। पत्रकार को न सिर्फ मारा पीटा गया बल्कि उनका माईक और बैग भी छीन लिया। जिस बैग में किसी को देने के लिए ले जा रहे दस हजार रुपए भी लूट लिया गया।और पत्रकार पिंटू तलवार जी को मारने के लिए दौड़ा लिया।किसी तरह से पिंटू जी अपनी जान बचाकर वहां से भागे। इस घटना की सूचना मिलते ही "राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" के सभी पत्रकार सक्रिय हो गए और घटना की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को इस की सूचना दी। संगठन का जिलाअध्यक्ष श्री दुर्गा शंकर सिंह जी ने फौरन बीएसएस से बात कर के इस घटना की जानकारी दी और कड़ी करवाई करने की मांग की। पत्रकार सैयद सेराज अहमद जी ने इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पत्रकार पिंटू तलवार जी से संपर्क साधा और घटना की जानकारी ली। पिंटू जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मुझे धमकाते हुए बोला की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई विद्यालय के पास आने की। शिक्षकों ने पत्रकार पिंटू तलवार जी से बदतमीजी की और उन्हें मारने पीटने लगे साथ ही उनका बैग भी छीन लिया। पिंटू जी का कहना है कि बैग में 10 हजार रूपए भी था।पिंटू जी ने बताया की अगर पत्रकार चंदन सिंह जी मौके पर वहां नहीं आते तो मेरी जान नहीं बच पाती। घटना स्थल पर पहुंचे शिक्षा अधिकारी ने भी पत्रकार पिंटू तलवार से अभद्र व्यवहार किया वे अपने शिक्षकों को समझाने के बजाए उल्टा पिंटू जी को ही धमकाने लगे और फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी देने लगे। जब रेवती क्षेत्र के बीईओ से पत्रकार सैयद सेराज अहमद जी ने दूरभाष द्वारा घटना का संज्ञान लिया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। मैं मौके पर पहुंचकर सबको समझा दिया हूं। जबकि बीईओ ने गलत जानकारी दी थी। पिंटू तलवार जी को शिक्षकों ने मारा पीटा और धमकाया था। समाचार लिखे जाने तक"राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत"के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies