प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना मनियर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार के 8O वर्षीय मझले पापा शिव चरण जी की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई।जिनका तेरहवीं का आयोजन किया गया। बतादें कि स्व०श्री शिव चरण जी अपने पीछे पत्नी,दो पुत्रों मे लाल बचन,मनोज कुमार( अध्यापक)दो पुत्रियां रीता देवी,सुनीता देवी,नाती/ पोतों सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव चरण जी अपने जमाने के लोकप्रिय कलाकारों में एक थें।उनकी तेरहवीं के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के नामी गिरामी/प्रतिष्ठित हुजूम शामिल हुए।जिसमे निर्गुण गायन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।गांव के लोगों के साथ साथ परिवार व नाते रिश्तेदारों ने सर्व प्रथम महात्मा बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ० भीम राव अंबेडकर जी के साथ ही शिव चरण जी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उनकी आत्म की शांति के लिए प्रार्थना किया। जिसमे ब्रह्मभोज का भव्य आयोजन भी किया गया।इस ब्रह्मभोज में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।