रूफटॉप में बवाल: गर्लफ्रेंड संग आए जूता कारोबारी के बेटे ने दो दोस्तों को पीटा, फिर तानी पिस्टल...मचा हड़कंप
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

रूफटॉप में बवाल: गर्लफ्रेंड संग आए जूता कारोबारी के बेटे ने दो दोस्तों को पीटा, फिर तानी पिस्टल...मचा हड़कंप

 

आगरा के ताजगंज स्थित अनप्लग्ड कोर्ट यार्ड रूफटॉप रेस्तरां में जूता कारोबारी के बेटे ने अपनी महिला मित्रों के साथ दो दोस्तों को बेरहमी से पीटा। उन्हें पिस्टल तानकर धमकाया। एक युवती ने अपने भाई के पूर्व मंत्री होने का हवाला देकर धमकी दी। वीडियो व ऑडियो रविवार को वायरल होने पर ताजगंज थाने में रूफटाॅप के मैनेजर सहित 10 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। रुफटॉप कैफे, रेस्तरां में आए दिन मारपीट और बवाल हो रहे हैं। आरोप है कि संबंधित थानों की पुलिस की मिलीभगत से मामलों को दबा दिया जा रहा है। अनप्लग्ड रेस्तरां का यह मामला 22 मार्च की रात का है। केस दर्ज कराने वाले ओल्ड सुरक्षा विहार काॅलोनी, सदर निवासी दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि 22 की रात को वह रेस्तरां में मित्र सुशांत के साथ खाना खाने गए थे। वहां जूता कारोबारी के पुत्र नितिन सतलानी, रेणुका पुरी, सपना और चार अज्ञात युवक बैठे थे। अंधेरे में उनका पैर नितिन के पैर से टकरा गया। इससे नितिन के हाथ में लगा बीयर का गिलास छलक गया। उन्होंने इस बात पर माफी भी मांग ली। मगर आरोप है कि कुछ ही देर में नितिन भड़क गया। कार से पिस्टल निकालकर उनकी कनपटी पर सटा दी। इसके बाद सभी ने मिलकर दोनों को पीटा। गले से सोने की चेन तोड़ ली।


रेस्तरां के मैनेजर मोहन और बाउंसर से शिकायत करने पर उन लोगों ने भी हमलावरों का पक्ष लिया। थाने पहुंचे तो आरोपियों के साथियों ने चेन वापस कराने का वादा कर कार्रवाई कराने से रोक दिया। मगर, चेन नहीं लौटाई तो 27 मार्च को थाना ताजगंज में शिकायत की। पुलिस जांच कर रही थी। इसी दरम्यान रविवार को घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि नितिन सतलानी, रेणुका पुरी, सपना, मैनेजर मोहन, बाउंसर समेत पांच अज्ञात युवक और एक अज्ञात महिला पर चेन स्नेचिंग, बलवा आदि की धाराओं में केस लिखा गया है। जांच में अन्य नाम बढ़ाए जाएंगे। रेस्तरां में देर रात तक पार्टी होने की अलग से जांच की जा रही है।


पूर्व मंत्री की बहन बता धमकाया

पीड़ित का आरोप है कि सुबह 4 बजे एक महिला की कॉल आई। उसने खुद को युवती की मां और सपा के पूर्व राज्य मंत्री की बहन बताया। बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़ित को ही थाने में पिटवाने की धमकी दी। पुलिस से शिकायत करने पर दोबारा कॉल करके धमकाया।


अय्याशी का अड्डा बने रूफटॉप

सिकंदरा, सदर, ताजगंज क्षेत्र में रुफटाॅप रईसजादों की अय्याशी का अड्डा बन गए हैं। देर रात तक डीजे की आवाज सड़कों तक पहुंचती है। आसपास के लोग परेशान रहते हैं। सिकंदरा के एक रूफटाॅप के बारे में पिछले दिनों अपार्टमेंट के लोगों ने शिकायत की थी कि देर रात तक म्यूजिक के कारण सो नहीं पाते हैं। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कुछ दिन पहले ही मॉलिक्यूल रूफट़ॉप में हुक्का बार पकड़ा गया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies