TCS मैनेजर सुसाइड केस में नया खुलासा...किसी ओर से था निकिता को प्यार, इस वजह से की थी मानव से शादी
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

TCS मैनेजर सुसाइड केस में नया खुलासा...किसी ओर से था निकिता को प्यार, इस वजह से की थी मानव से शादी

 


Manav Sharma : टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में बृहस्पतिवार को थाना सदर पुलिस ने उनकी सास और साली को गिरफ्तार किया। आरोपी पक्ष ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन कोर्ट ने राहत नहीं दी थी। पत्नी निकिता और ससुर फरार हैं। सदर क्षेत्र निवासी टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की शादी बरहन की निकिता शर्मा के साथ हुई थी। 24 फरवरी को मानव शर्मा ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। खुदकुशी के लिए उन्होंने पत्नी निकिता और ससुरालीजन के उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया था। आत्महत्या के कई दिन बाद मानव के मोबाइल से आत्महत्या करने से पूर्व का वीडियो मिला, जिसमें मानव ने निकिता के उत्पीड़न को बयां किया था। समझाने के बाद भी नहीं मानी थी निकिता

इसके बाद मानव के पिता ने थाना सदर में पुत्रवधू निकिता, ससुर, सास और साली को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। इसमें कहा था कि शादी के बाद ही निकिता की हरकतों के कारण बेटा परेशान रहने लगा था। रोजाना झगड़ों और क्लेश के कारण मानव की मानसिक शांति खत्म हो गई थी। वह भी अपने बेटे और बहू को समझाने के लिए गए थे। लेकिन निकिता के व्यवहार में बदलाव नहीं आ रहा था।

एफआईआर में सामने आया नया सच

एफआईआर में मानव के परिजनों ने आरोप लगाया कि निकिता कहती थी कि घरवालों ने उसकी मर्जी के विरुद्ध शादी की है। वो किसी और से प्यार करती थी। बेटा फोन पर अक्सर बहू की हरकतों के बारे में बताता था। निकिता की हरकतों के कारण बेटा गहरे अवसाद में चला गया और 24 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली।

हाईकोर्ट से नहीं मिल सकी राहत

मानव की बहन अपने भाई की आत्महत्या के बाद से तनाव में है। उनका कहना है कि भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली भाभी और उसके घरवालों को सजा दिलाकर रहूंगी। काफी दिनों से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। निकिता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी है। इसी बीच निकिता के पिता ने हाईकोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की। हाईकोर्ट ने प्रार्थनापत्र खारिज कर दिया। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसीपी सदर ने बताया कि एफआईआर में नामजद मानव की सास और साली को गिरफ्तार किया गया है।

निकिता पर होगी इनाम की घोषणा

एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि निकिता और ससुर नृपेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। निकिता के गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया है। अगर, उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो उस पर इनाम घोषित कराया जाएगा। निकिता की छोटी बहन नाबालिग है। उसकी इंटर की परीक्षा थी। पुलिस ने उसे परीक्षा देने दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies