राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने तहसील बैरिया में हुई भव्य बैठक में लिया प्रण
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) तहसील बैरिया में "राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" के तत्वाधान में रविवार को एस एस बी मोटर ट्रेनिंग स्कूल श्री सुदिष्ट पुरी कोटवां के प्रांगण में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला कार्यकारणी सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत से जुड़े जनपद के समस्त कर्मठ एवं जुझारू पत्रकारों ने अपनी- अपनी हिस्सेदारी निभा कर एक बेबाक और निडर सिपाही 'पत्रकार' का परिचय दिया । सर्व प्रथम सभा के अध्यक्ष महोदय श्री प्रदीप बच्चन जी का माला पहनाकर मंच पर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्थानीय पत्रकारों द्वारा आगंतुक वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पत्रकारों का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक का सब से मुख्य विषय था पत्रकारों की सुरक्षा, इसके अलावा पत्रकारों की समस्याओं के समाधान, पीड़ित पत्रकारों की मदद, पत्रकारों के सम्मान और स्वाभिमान की सुरक्षा के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बताते चलें कि "राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" के जिलाध्यक्ष के पद हेतु आज केवल एक पर्चा दाखिल हुआ।राष्ट्रीय अध्यक्ष-श्री जगदीश सिंह जी ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि जिला अध्यक्ष पद हेतु दाखिला की तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि 2 मार्च को होने वाले जिलाध्यक्ष के चुनावी कार्यक्रम में मैं स्वयं मौजूद रहूंगा।बतादें कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जनपद बलिया अंतर्गत बैरिया में 23 फरवरी दिन रविवार को आयोजित हुए,जिला कार्यकारणी की बैठक में जिलाध्यक्ष पद हेतु केवल एक नाम ही सामने आया है।जबकि संख्या चालीस की रही।बताया जाता है कि आगामी 2 मार्च को जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के संबंध में बैठक की आहूत की जाएगी। चुनाव प्रभारी के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय संयोजक पिंटू सिंह ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से अपील किया कि संगठन को आगे बढ़ाने में सभी पत्रकार तन मन धन से सहयोग में लगे रहें। उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को आगे बढ़ाने में आर्थिक मदद करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप बच्चन एवं संचालन अजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों में अमरनाथ चौरसिया, अजय मिश्र, गिरीश मिश्र, अजीत कुमार सिंह बिट्टू ,चंदन सिंह, पिंटू तलवार, हरियाणा नारायण सिंह, अजीत सिंह, निलेश वर्मा,मांधाता सिंह, दिनेश कुमार पांडे, सैयद सेराज अहमद,मो रमजान अहमद,मो सैफ,मो शाहिद, अखिलेश कुमार गुप्ता,अजय पाठक इत्यादि लगभग 40 लोग पत्रकार उपस्थित रहे। जिनको डायरी,पेन व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक एवं राष्ट्रीय पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। अंततः राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की अध्यक्षता कर रहे सभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप बच्चन जी ने जय राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के नारे के साथ बैठक के समापन की घोषणा की।