शांति कमेटी की बैठक हुई संपन्न
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)मनियर थाने पर होली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक रविवार के दिन अपराह्न हुई। जिसमें होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के विषय में चर्चा की गई। तहसील पत्रकार अखिलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे के प्रभार देख रहे प्रभारी चंद्रहास राम ने कहा कि होली त्यौहार में शांति भंग करने वाले उपद्रवियों के बारे में यदि जानकारी मिले तो आप लोग पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि हर हाल में त्यौहार शांतिपूर्ण मनाए जाने की पुलिस की मंशा है। कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। होलिका दहन भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश सिंह, टुनटुन सिंह,विनय सिंह,पूर्व सभासद विनय सिंह,मुलायम यादव,राजेश सिंह ,बृज बिहारी सिंह, अजीत सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। मनियर थाने के उपनिरीक्षक मनीष कुमार वरुण सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।