Holi 2025: तत्काल टिकटों में सेंधमारी शुरू, RPF की लापरवाही उजागर; 35 हजार यात्रियों को कन्फर्म टिकट की आस
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

Holi 2025: तत्काल टिकटों में सेंधमारी शुरू, RPF की लापरवाही उजागर; 35 हजार यात्रियों को कन्फर्म टिकट की आस

 

यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, कैफियात, अवध आसाम एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 250 पार पहुंच गया है। वहीं लखनऊ से मुंबई की ट्रेनों पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर आदि में वेटिंग सवा दो सौ पार चल रही है। लिहाजा यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकटों की मारामारी बढ़ गई है। ऐसे में टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। जो यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। आरपीएफ की ओर से टिकट दलालों पर कार्रवाई की योजना बनाई गई है, लेकिन अभी तक जमीन पर कार्रवाई होती नहीं दिखी। जिससे दलालों के हौसले बुलंद हैं। आठ तरह के प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर हो चुके हैं बरामद

आरपीएफ की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में ऐसे दलालों का रैकेट फैला हुआ है, जिसकी पड़ताल में आईआरसीटीसी की भी मदद ली जा रही है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे की आरपीएफ टीमों की ओर से पिछले वर्षों में चलाए गए चेकिंग अभियान में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से टिकट बनाने वाले दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं। रेडमिर्ची, चाइनीज मैंगो, ब्लैक फॉरेस्ट जैसे आठ सॉफ्टवयर बरामद किए जा चुके हैं। इन सॉफ्टवेयरों की मदद से आसानी से तत्काल टिकट बुक कराए जाते रहे हैं।

होली स्पेशल 14 ट्रेनें लखनऊ से गुजरेंगी

नियमित ट्रेनों में वेटिंग से परेशान यात्रियों की सुविधा के लिए 14 होली स्पेशल ट्रेनों को वाया लखनऊ चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेनें चारबाग, लखनऊ जंक्शन व ऐशबाग स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएंगी।

 

अलीगंज निवासी इंजीनियर नेहा सिंह ने लखनऊ से मुंबई के लिए पुष्पक की थर्ड एसी में तत्काल कोटे का टिकट बुक कराने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें वेटिंग हाथ लगी। सोमवार को उन्होंने पुरनिया स्थित टूर एंड ट्रेवेल एजेंट से टिकट बुक कराया। 12 सौ रुपये अतिरिक्त लेकर नेहा को थर्ड एसी की कन्फर्म सीट उपलब्ध करा दी गई।

नेहा सिंह के उपरोक्त प्रकरण से स्पष्ट है कि टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। तत्काल टिकटों में सेंधमारी शुरू हो गई और आरपीएफ हाथ पर हाथ धरे बैठी है। दरअसल, 14 फरवरी को होली का पर्व मनाया जाना है। ऐसे में होली से पूर्व दिल्ली, मुंबई व हावड़ा रूट से लखनऊवालों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। 

चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि होली पर लखनऊ से विभिन्न शहरों को आने-जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें मुंबई, नई दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, बिहार से चलाई जाएंगी। 04020/19 आनंद विहार टर्मिनल बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से नौ व 16 मार्च को तथा बरौनी से 10 व 17 मार्च को तीन फेरों के लिए चलाई जाएंगी। 

 

04022/21 नई दिल्ली - गोरखपुर वाया लखनऊ जंक्शन का संचालन नई दिल्ली से 7, 14 व 21 मार्च को और गोरखपुर से 8, 15 व 22 मार्च को होगा। 04504/03 चंडीगढ़-गोरखपुर वाया लखनऊ का संचालन चंडीगढ़ से 6, 13 व 20 मार्च को और गोरखपुर से 7, 14 व 21 मार्च को होगा। 


02270/69 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस लखनऊ से 5 व 17 मार्च को चलाई जाएगी। 04012/11 दिल्ली दरभंगा वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 7, 11, 14 व 18 मार्च को तथा दरभंगा से 5, 8, 12, 15 व 19 मार्च को चलाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies