पत्रकारों और वकीलों के लिए बिल्डिंग बनाने की हुई मांग, मुख्य राजस्व अधिकारी ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

पत्रकारों और वकीलों के लिए बिल्डिंग बनाने की हुई मांग, मुख्य राजस्व अधिकारी ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

 


प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)

बलिया(यूपी) राजस्व अधिकारी ने बलिया में पत्रकारों और वकीलों के लिए अलग से भवन निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह को पत्र लिखा है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया है कि राजस्व अधिकारी ने अपने पत्र में दो प्रमुख मांगे की हैं। उनकी पहली मांग यह है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लिए एक भवन बनाया जाए ताकि पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके और साथ ही साथ विभाग के फाइलों को सिस्टेमेटिक ढंग से रखा जा सके। दूसरी मांग उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए भी अलग भवन निर्माण करने के लिए मांग की है। क्योंकि कलेक्ट्रेट में वकील और वादकारी बाहर खुले में बैठने पर मजबूर हैं। मुख्य राजस्व अधिकारी ने इन दोनों भवनों के निर्माण के लिए विधायक निधि का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है।जानकारी के अनुसार यह पत्र 22 मार्च 2025 को पत्र संख्या 1925/ स्था०नि०लि० के तहत भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies