प्रदीप बच्चन( ब्यूरो चीफ)
उत्तर प्रदेश की गाथा
बलिया (यूपी) नगरा/गड़वार मार्ग के थाना ताखा के समीप सोमवार की दोपहर बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दी। पकड़ी थाना के गढ़मलपुर सहुलाई निवासी मनोज राजभर (29) और गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी निवासी अविनाश राजभर (25) किसी काम से बलिया की तरफ जा रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो थाना ताखा से गड़वार की ओर बढ़ी तभी अचानक स्कार्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मनोज राजभर तथा अविनाश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को घायल अवस्था मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पहुंचाया।डॉक्टरों ने मनोज राजभर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अविनाश राजभर की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इधर दुर्घटना में मृत मनोज के परिजन शव को लेकर ताखा चट्टी के समीप ढाई घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी रही जिस की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।