UP Board : हर पेज पर लिखना होगा रोल नंबर, मुख्य व सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर होगा क्रमांक
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

UP Board : हर पेज पर लिखना होगा रोल नंबर, मुख्य व सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर होगा क्रमांक

 

यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका के हर पृष्ठ पर रोल नंबर व उत्तर पुस्तिका क्रमांक अंकित करना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों को इसे अनिवार्य रूप से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली बार मुख्य एवं सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिकाओं में पृष्ठ संख्या का मुद्रण होगा और साथ ही पहली बार प्रश्नपत्र में केंद्रवार कोडिंग भी होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंडल स्तर पर पहली बार मंडलीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। सभी जनपदों व परीक्षा केंद्रों पर मुख्य विषय के लिए प्रश्नपत्रों के अतिरिक्त सेट की व्यवस्था भी पहली बार की गई है। साथ ही पहली बार कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में दो केंद्र व्यवस्था होंगे, जिनमें एक आंतरिक व दूसरे बाह्य केंद्र व्यवस्थापक शामिल हैं। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों व परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को गेट के पास एक बॉक्स में सुरक्षित रखवा दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला अध्यापक द्वारा ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों के परिचय पत्र की जांच भी की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी अध्यापक, कक्ष निरीक्षक, आंतरिक केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक का पाल्य परीक्षा में शामिल हो रहा है तो उसे परीक्षा कार्य से विरत करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


यूपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर-18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर-18001805310 और 18001805312 रहेगा। इसके अलावा, ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर-9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।


प्रवेश पत्र के लिए पैसे मांगने की शिकायत


माध्यमिक शिक्षा परिषद के मीडिया सेल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह शिकायत मिली है कि कई परीक्षार्थियों से परीक्षा में बैठने या प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए अवैध रूप से धनराशि की मांग की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने को निर्देश जारी किए हैं कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने या विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है। इस प्रकार की शिकायत संज्ञान में आने पर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संबंधित दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।


तीन चरणों में भेजी जाएंगी ओएमआर शीट


यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ओएमआर शीट तीन चरणों में संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों को भेजी जाएंगी, ताकि समय से उनकी स्कैनिंग हो सके और परीक्षाफल निर्माण के समय सुविधा हो। 24 से तीन मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट चार मार्च को संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय व छह मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय से कंप्यूटर फर्मों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। वहीं, चार से नौ मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 10 मार्च व 12 मार्च और 10 से 12 मार्च तक की ओएमआर शीट 16 व 18 मार्च को क्रमश: क्षेत्रीय कार्यालय व कंप्यूटर फर्मों को प्राप्त करा दी जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies