रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 5:00 बजे तक रिकॉर्ड लगभग 65.25 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान शांतिपूर्ण रहा जबकि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। मतदान की सुरक्षा मे संपन्न कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय सुरक्षा बलो के द्वारा परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड को देखकर ही मतदान के लिए जाने देने पर वोटरों ने कई जगह वापस करने पर विरोध किया। जिसकी शिकायत होने पर अधिकारियों ने संज्ञान लेकर इसे दूर कराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसपी राजकरण नैय्यर ने आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना बताया। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद सहित 12 प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटी में बंद हो गए। मतगणना 8 फरवरी को जीआईसी मैदान अयोध्या में संपन्न होगी। भाजपा के चुनाव एजेंट प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह ने अमानीगंज के 79 वोटो के चुनाव का सर्वेक्षण करते हुए बताया कि 7:00 बजे उन्होंने राम बल्लभ इंटर कॉलेज में मतदान की शुरूआत कराया। वोटिंग की शुरुआत मंझनपुर में हैरिंग्टनगंज में एक दो बूथों पर मशीनों के फेल होने से चुनाव एक-दो घंटे बाद ही मशीन बदलने पर सुचारू रूप से संपन्न हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से कदनपुर बूथ पर कुछ भाजपा और अन्य लोगों से कहा सुनी हुई जिसे बाद में मतदान में लगे अधिकारियों ने समझा बूझकर सुलझा लिया। सांसद अवधेश प्रसाद एवं उनकी पार्टी के पदाधिकारियो ने मतदान में गड़बड़ी करने का और आरोप लगाया जिसे प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया। प्रदेश के बड़े उद्योगपति अनिल सिंह और उनके भाई विनोद सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह उर्फ टुनटुन आदि ने अपनी पूरी क्षमता से मतदान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शान्तिपूर्ण मतदान कराने मे सहयोग किया।
*बीकापुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ उपचुनाव का मतदान।*
मिल्कीपुर के विधानसभा उप चुनाव मे बुधवार को बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शामिल चार मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। चार मतदान केदो पर 6 मतदान बूथ बनाए गए थे। मतदान को लेकर बीकापुर कोतवाली पुलिस मोतीगंज और चौरे बजार चौकी पुलिस द्वारा भी सुल्तानपुर बॉर्डर और कोतवाली क्षेत्र में पडने वाले मतदान केंद्र पर चौकसी बरती गई गई। मतदान केदो पर पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवानों की भी तैनाती रही। सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सीओ पियूष पाल एवं प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा मतदान केदो का भ्रमण करके जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। बीकापुर कोतवाली कोतवाली क्षेत्र में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय सेंधू तारा, प्राथमिक विद्यालय विजयनपुर, और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन को मतदान केंद्र बनाया गया था जिसमें प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीन पुर और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन में दो.. दो चुनाव बूथ तथा अन्य पर एक... एक चुनाव बूथ कुल 6 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 5076 है। उपचुनाव में मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में जोश दिखाई दिया। पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं और बुजुर्गों द्वारा मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया गया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सभी चार मतदान केदो पर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है।