Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में महाजाम, झूंसी से लेकर अलोपी बाग तक सब परेशान; 41 करोड़ ने किया स्नान
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में महाजाम, झूंसी से लेकर अलोपी बाग तक सब परेशान; 41 करोड़ ने किया स्नान

 


लाइव अपडेट

12:24 PM, 09-Feb-2025

राजस्थान सीएम ने श्रद्धालुओं को भोजन परोसा

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज में राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं को भोजन परोसा है। 
 
12:15 PM, 09-Feb-2025

संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

12:10 PM, 09-Feb-2025

झूंसी से लेकर अलोपी बाग तक जाम

झूंसी से लेकर अलोपी बाग तक जाम लग गया है। मेले में भारी भीड़ देखी जा रही है। घाटों पर भी भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। 
11:42 AM, 09-Feb-2025

Mahakumbh 2025: ऐसी होती है कल्पवासियों की दिनचर्या, देखिए खास रिपोर्ट | Prayagraj

11:24 AM, 09-Feb-2025
आज भी महाकुंभ में वीवीआईपी लोगों का लगेगा तांता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,  केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार समेत अन्य के आने और जाने का सिलसिला रहेगा। बता दें कि 09 फरवरी 2025 दोपहर 14:30 बजे वायुयान द्वारा बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पर सीएम धामी का आगमन होगा। वह संगम स्नान कर उत्तराखंड मंडपम्, सेक्टर-07 का भ्रमण करेंगे और कल सुबह वापस रवाना होंगे।
 
08:29 AM, 09-Feb-2025
करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है। लगभग 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है।
 
07:20 AM, 09-Feb-2025

श्रद्धालु पहुंच रहे संगम

त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है।
07:16 AM, 09-Feb-2025

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने खत्म कराया हठयोग 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को धार देने के लिए हाईकोर्ट में लंबित सिविल वाद के वादी आशुतोष महाराज की खड़ी तपस्या के हठयोग को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शनिवार को समाप्त करा दिया। 13 जनवरी से सेक्टर-16 में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के शिविर में आशुतोष महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुकदमे में सफलता के लिए खड़े रहने की प्रतिज्ञा ली थी। इस दौरान उनकी तबीयत भी खराब हुई, लेकिन उनन्होंने दवा लेने से इन्कार कर दिया था। इसकी जानकारी पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हठयोग त्यागने का आदेश देते हुए जन्मभूमि के सिविल वाद में हिंदू पक्ष की ओर से बतौर गवाह पेश होने का आश्वासन भी दिया। 
07:01 AM, 09-Feb-2025

मेला प्रशासन का दावा... 60 करोड़ पार हो सकती है श्रद्धालुओं की संख्या

महाकुंभ में लोग दिन-रात पैदल चल कर 10-12 किमी की दूरी खुशी मन से तय कर रहे हैं। लाखों लोग अपनी तीन पीढि़यों के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन का दावा है कि ऐसी ही भीड़ रही तो महाकुंभ के समापन तक श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार हो सकती है। महाराष्ट्र से आए अशोक, मधुबाला, अमित पांडेय, बिहार की प्रिया, सरोजनी, पवन झां, झारखंड के महंत गोपालदास, नेपाल के दीपक थापा, मध्यप्रदेश की सरोजनी, विश्वास, राजस्थान की आनंदी, केदार, गुजरात के अमरेंद्र पटेल, विपिन, उत्तराखंड के मनोज, राजेश शर्मा, अमित वत्स आदि का कहना है कि यहां पहुंचने पर सारे कष्ट भूल गए। साथ ही बच्चों को भी खूब अच्छा लग रहा है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies