महाकुंभ के सेक्टर 19 में रविवार को एक कल्पवासी के तंबू में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने समाचार एजेंसी को बताया कि आग लगने की सूचना ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा स्थापित तंबू में लगी थी।
यह तंबू करमा, प्रयागराज निवासी राजेंद्र जायसवाल का था। सूचना के बाद तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर 10 मिनट में काबू पा लिया गया, लेकिन तंबू पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इससे पहले 7 फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही आनन-फानन दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी आग बुझाने में जुट गए थे। यह आग सेक्टर 18 में बने इस्कॉन के शिविर में लगी थी। गनीमत रही थी कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था।
30 जनवरी को छतनाग में लगी थी आग