प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर नए पेट्रोल पंप के पास शनिवार को करीब 1:00 बजे दिन में बलिया के तरफ से मनियर आ रहा ई रिक्शा एक साइकिल सवार को बचाने में गलत दिशा में चला गया।परंतु उसी समय पीछे से आ रही बाइक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दिया जिससे ई-रिक्शा पलट गया और ई रिक्शा पर सवार पतिराम राजभर 52 वर्ष निवासी सुल्तानपुर कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया बुरी तरह से घायल हो गया एवं एक अज्ञात महिला भी जख्मी हो गई।घायलों को आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां से पति राम राजभर की नाजुक स्थिति देख उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया एवं महिला का इलाज कर उसे घर भेज दिया गया।