प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) थाना खेजुरी अंतर्गत ग्राम मासूमपुर में पिछले O9 फरवरी 2025 को हुए पति/ पत्नी के डबल मर्डर का खुलासा हेतु एस ओ जी टीम और थाना खेजुरी की संयुक्त टीम लगी थी। जानकारी के अनुसार मुख्य अभियुक्त सहित कुल O4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।जिनसे आलाकत्ल चाकू की बरामदी की गई।बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया।