रिपोर्ट----- मनोज तिवारी अयोध्या
अति गंभीर है पूज्य महाराज जी प्रधान सेवक ( पुजारी ) श्रीराम जन्मभूमि श्रीराम लला सरकार के प्रिय हम सभी के अभिभावक मार्गदर्शक - आचार्य श्री सतेन्द्र दास जी महाराज का स्वास्थ -जिन्हें P.G.I लखनऊ में वरिष्ठ डॉक्टरों के देख रेख में रखा गया है ऐसे महापुरुष पुण्य पुंज जिन्होंने अपना सर्वस्व संपूर्ण जीवन श्री रामल्ला को समर्पित कर उनकी सेवा को प्रधानता में रख आजीवन श्रीराम सा उत्तम आदर्श स्थापित किया एवं सनातनधर्म के हिन्दू हिंदुत्व की भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में भी कोई कोर कसर न छोड़ी ऐसे महात्मा जिन्होंने प्रभु को टेंट में भी सेवा किया और संकल्प की संकलन शक्ति से सर्व हिंदू समाज को एकत्र कर राममंदिर के जीर्णोद्धार में भी अहम भूमिका निभाई -हम सभी आपके चरणानुरागी आपके शिष्य प्रभु मंगल के भवन और अमंगल को हरने वाले श्री रामल्ला सरकार से प्रार्थना करते है कि सनातन धर्मवलंबियों पर पड़ी इस भारी विपदा को श्री रघुनाथ सरकार अति शीघ्र दूर करें एवं आपको अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर हम सभी पर कृपा कर आपके करुणा प्रेम स्नेह आशीर्वाद के छांव की समय सीमा अनादिकाल तक कर दें- मंगल भवन अमंगल हारी