प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी
बलिया( यूपी ) के शहर में चित्तू पांडेय ओवर ब्रिज के नीचे से हटाए गए सब्जी विक्रेताओं ने शहर में व्यवस्थित करने की मांग को लेकर सोमवार को धरने पर बैठ गए। इसमें पुरुष महिलाएं दोनों शामिल रहे। धरनारत सब्जी विक्रताओं की मांग थी कि परिखरा मंडी की बजाए उन्हें शहर में व्यवस्थित किया जाएं। सब्जी विक्रताओं के धरने पर बैठने से वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं, सूचना पर पहुंचे ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी गिरजेश सिंह समेत अन्य पुलिस चौकियों के प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सब्जी कारोबारी धरने स्थल पर डटे रहे।तहसील पत्रकार डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि सब्जी विक्रेताओं का आरोप था कि 15 वर्ष पहले नगर पालिका प्रशासन ने ही ओवर ब्रिज के नीचे उनकी दुकानें लगवाई थी और अब अवैध बता कर उनकी दुकानें उजाड़ कर उन्हें सड़क पर ला दिया है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। बता दें कि विशुनीपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के नवनिर्मित 14 कक्षीय भवन में न्यायिक कार्यों का संचालन हो रहा है। इसको लेकर पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार की शाम को ही ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी की दुकान लगाने वालों को अपनी दुकानें वहां से हटाने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह सब्जी दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं हटाई।