प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) के स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर अंतर्गत नवानगर स्थित जनता इण्टर कॉलेज में टीबी उन्मूलन हेतु 1OO दिवसीय सघन टीबी अभियान की दी गई जानकारी।
बताया जाता है कि टीबी उन्मूलन हेतु 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत जिलेभर में लगातार चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन हेतु 1OO दिवसीय सघन टीबी अभियान को,पीपीएस के स्टाफ दुर्गेश कुमार राय एवं स्वास्थ्य केंद्र-सिकंदरपुर के एस टी एस संजीव मिश्रा द्वारा क्षय रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई।