दिसंबर में मौसम अब बदलने लगा है। वाराणसी का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में ठंडक तेजी से दस्तक दे रही है। वाराणसी में आज से अगले तीन दिनों तक तेज ठंडी हवा बहने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं 7 से 9 दिसंबर तक धुंध छाने का अनुमान है।
पशुओं को ठंड से बचाने के लिए लगाया तिरपाल
पशुपालन विभाग की टीम ने चिरईगांव पशुआश्रय का निरीक्षण कर पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। विकास खंड की ग्राम पंचायत सीवों और छाही के गोआश्रय स्थल पर रखे गए गोवंशों को ठंडक से बचाव के लिए तिरपाल लगाया गया। पशुचिकित्साधिकारी डॉ आर.ए चौधरी ने बताया कि सीडीओ हिमांशु नागपाल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बीपी पाठक को निर्देश दिया कि सभी पशुओं को सही खान-पान और ठंड से बचाव के इंतजाम किए जाए। ताइवान के वैज्ञानिकों ने मिर्च अनुसंधान पर की चर्चा
आराजीलाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में ताइवान स्थित वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर के वैज्ञानिक दल ने भ्रमण किया। इसमें मिर्च अनुसंधान के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर वैज्ञानिकों ने परिचर्चा की। इसका उद्देश्य ऐसी किस्में विकसित करना था, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिले। कार्यकारी निदेशक डॉ. नागेंद्र राय ने वैज्ञानिकों को संस्थान की विकास यात्रा और शोध गतिविधियों से परिचित कराया।
दिव्यांगजन की सेवा पुनीत कार्य: अश्विनी चौबे
विश्व िदव्यांग दिवस पर संजीवनी सोसाइटी की ओर से संजीवनी संस्थान जरियारी (बरजी) में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों ने नृत्य और गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पुरस्कार बांटा। कहा कि दिव्यांगजन की सेवा से बड़ा और कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं हो सकता। अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय, बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान ने बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में दिव्यांग बच्चों ने जन जागरुकता रैली निकाली।
निजीकरण के विरोध में मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापन
निजीकरण के विरोध में विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सदस्यों ने मंगलवार भिखारीपुर में सत्याग्रह किया। इस दौरान यूपी पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष को संबाेधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को सौंपा। संगठन के प्रदेश संयोजक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों की लड़ाई लड़ी जाएगी। रविंद्र पटेल, रमेश वर्मा, प्रियांशु सिंह, गुलाब जितेंद्र गौड़, जयप्रकाश पटेल मौजूद रहे।
बीएचयू में लॉ फैकल्टी के पूर्व डीन का निधन
बीएचयू में विधि संकाय के पूर्व डीन प्रो. भृगु नाथ पांडेय (77) का निधन हो गया। सोमवार देर रात बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था। रात में स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे ह्रदयाघात से उनका निधन हो गया। प्रो. पांडेय ने बीएचयू की लॉ फैकल्टी में पांच वर्षीय विधि कोर्स शुरू कराया था। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर भी थे।
मुख्यमंत्री ने सीडीओ को किया सम्मानित
विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडीओ हिमांशु नागपाल को पुनर्वास सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ जिला अवाॅर्ड के लिए सम्मानित किया। नई सुबह संस्था को गैर-व्यावसायिक श्रेणी में पुनर्वास सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जन विकास समिति को सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान के लिए पुरस्कार दिया गया और व्यक्तिगत श्रेणी में, महिला वर्ग में रीतू को भी उनके विशेष योगदान के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
सीडीओ ने बताया कि वाराणसी प्रदेश का पहला जिला है जिसने दिव्यांगजनों के लिए टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इसके अलावा, पुनर्वास सेवाओं के हर बिंदु पर बेहतर तरीके से काम करने और उसके मानक पूरे करने पर यह सम्मान जिले को मिला है।
शिव विवाह प्रसंग से भाव विभोर श्रद्धालु
शिवपुर रामलीला मैदान के फलाहारी बाबा आश्रम में चल रही श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा में बाल विदुषी कथावाचक शिवांगी किशोरी ने शिव विवाह से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को बताया।
उन्होंने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। उनके बड़े होने पर पर्वतराज को शादी की चिंता सताने लगी। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। उन्होंने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। उनके बड़े होने पर पर्वतराज को शादी की चिंता सताने लगी। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया।
उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार किया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। आचार्य जितेन्द्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजन करवाया। मुख्य यजमान विनोद कुमार दुबे, मंहत रामदास त्यागी, रामकरण दास, कमलेश केशरी, डॉ. अजय मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन कर आरती उतारी।
स्वदेशी अपनाने का लोगों ने लिया संकल्प
लघु व मध्यम उद्योग व्यापार व स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर देशव्यापी अभियान का शुभारंभ लहुराबीर आजाद पार्क से हुआ। स्मॉल इंडस्ट्री एंड मैन्युफैक्चरर क्लब की ओर से आयोजित अभियान में लोगों ने लोकल टू वोकल का संकल्प लिया।
क्लब के राष्ट्रीय संयोजक चाणक्य त्रिपाठी ने बताया कि उद्यमियों, व्यापारियों ने आजीवन स्वदेशी उद्योग और व्यापार को आगे बढ़ाने की शपथ ली है। समाज के हर वर्ग के बीच शपथ पत्र भरने का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। ताकि स्वदेशी उद्योग व्यापार अधिक से अधिक और उनका विकास हो, युवा जुड़ें और स्वावलंबी बनें। कार्यक्रम में राजीव गुप्ता, रीता तिवारी, कुमुद कांत मिश्र, नीरज गुप्ता, संदीप जायसवाल मौजूद रहे।
विदेशी पर्यटकों ने भी की गंगा की सफाई
नमामि गंगे की ओर से दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। संस्था के सदस्यों के साथ ही देसी-विदेशी पर्यटकों ने मिलकर साफ-सफाई की। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर सफाई बनाए रखने का संकल्प दिलाया। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा सनातन संस्कृति की आत्मा हैं। लाखों विदेशी पर्यटक पुण्य सलिला, सुरसरि, सदानीरा का दर्शन कर तट पर निवास करना पसंद करते हैं। मौके पर महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, निधि अग्रवाल आदि रहीं।
मैहर धाम के प्रधान पुजारी ने किए दर्शन
मां शारदा मैहर धाम के प्रधान पुजारी पवन पांडेय (दाऊ सरकार) ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा कि काशी बाबा विश्वनाथ का आनंदवन है। बाबा इतने भोले हैं कि एक लोटा जल से आपके सभी समस्याओं का हल करते है। शाम को महमूरगंज के महाराजा कॉलोनी में उनका भव्य स्वागत हुआ। बटुकों ने वेद के मंत्रों का उच्चारण किया। दाऊ सरकार ने कहा कि युवाओं का रुझान भक्ति की ओर बढ़ना एक शुभ संकेत है। उन्होंने भरोसा मां के नाम का, भरोसा कीजिए...., भरोसा करके देखिए, भरोसा मिल जाएगा...आदि भजन सुनाए। मंच पर गीतकारों ने दी प्रस्तुति
काशी मीट बनारसिया के महामना जन्मोत्सव कार्यक्रम में गीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र का महामना मानस संतति के रूप में सम्मान हुआ। काशी मीट बनारसिया ने 71 लोगों को सम्मान पत्र दिया। 56 व्यक्ति वाराणसी के बाहर से प्रतिनिधित्व प्राप्त कर चुके हैं। कार्यक्रम की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कात्यायनी पांडेय ने मंजू सूद, रंजना पांडेय, डॉ पूनम ग्रोवर ने पुस्तकों साहिबा और माही की समीक्षा की। मंच पर रंजना पांडेय ने कजरी, यज्ञसेनी ने ओज, गिरीश पांडेय ने हास्य, परम हंस तिवारी ने गजल, डॉ. सत्य प्रकाश ने प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी।
51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने डालीं आहुतियां
अस्सी घाट पर चल रहे नौ दिवसीय 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने वेद मंत्रों के बीच यज्ञशाला में आहुतियां डालीं। चंदेरी (मध्य प्रदेश) से आए मानस मर्मज्ञ शिवकुमार महाराज ने कहा कि भगवान शिव की अगर कृपा हो जाए तो मनुष्य के अंदर की काम, क्रोध, मद, लोभ सहित सभी नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक होकर भगवत चरणों की प्राप्ति कराने में सहायक होने लगती हैं। मानव के जीवन को सुधारने लगता है। पूजन अर्चन किया और यज्ञ में आहुतियां डाली। कथाव्यास ने कहा कि काम क्रोध, मद, लोभ के कारण ही मनुष्य गलत कार्य करता है और ये ही पतन का कारण बनते हैं।
छह को मनेगा बीबी फातिमा का शहीदी दिवस
नबी की बेटी बीबी फातिमा का शहीदी दिवस छह दिसंबर अकीदत के साथ मनाया जाएगा। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि 28 अंजुमनें तीन दिनों तक उनके गम में नौहा व मातम कर अकीदत पेश करेंगे। मजलिस, मातम के साथ ताबूत उठाया जाएगा। दरगाहे फातमान में 150 सालों से हो रहा कार्यक्रम चार दिसंबर को रात नौ बजे होगा। मर्द और ख्वातीन मजलिस में शिरकत करेंगे। इसी दिन रात में 12 बजे ख्वातीन बीबी फातमा का ताबूत उठाएंगी।
एल-वन कोचिंग में सुपर-40 बैच के लिए सेलेक्शन टेस्ट 08 को
एल-वन कोचिंग में सुपर-40 बैच के लिए सेलेक्शन टेस्ट 08 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा 08, 09, 10, 11 और 12वीं के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों की फ्री आवासीय, खानपान, स्टडी मैटेरियल के साथ जेईई, नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। संस्थान के डायरेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस बैच का लक्ष्य जेईई-मेन और नीट में शानदार प्रदर्शन हासिल करना है। विगत वर्ष इस बैच 40 में से 38 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। इससे पूर्व वर्ष 2019 से 2022 तक हर साल सभी 40 विद्यार्थी सफल रहे।
शॉर्ट सर्किट से आगे नहीं बढ़ पा रही जांच
कैंट रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग में आग की जांच के लिए गठित हाइलेवल कमेटी शॉर्ट सर्किट से आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस मामले में फायर ब्रिगेड और सिगरा पुलिस ने पहले ही अपनी रिपोर्ट रेलवे को दे दी है। तीन कर्मियों के निलंबन के बाद अब इंजीनियरिंग, बिजली और अन्य विभागों के पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। माना जा रहा है कि यूनियन चुनाव समाप्त होने के बाद कार्रवाई होगी।
यूनियन चुनाव और आग की घटना को लेकर स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने लखनऊ स्थित मंडल में डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की है। शुक्रवार की देर रात कर्मियों के वाहन पार्किंग में आग से 203 दुपहिया वाहन जलकर नष्ट हो गए थे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी या साजिश हुई, बिंदुओं पर कमेटी जांच कर रही है। नाटक के माध्यम से सफाई के प्रति किया जागरूक
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने जन जागरूकता अभियान चलायाा। आईटी एक्सपर्ट सरिता तिवारी के नेतृत्व में कई वार्डों में स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक से सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। सरैया, जलालीपुरा, कृतिवाशेश्वर, काल भैरव, राजमंदिर वार्ड में नुक्कड़ नाटक आयोजित हुए। इसमें कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक किया।
स्वच्छ वार्ड अभियान के तहत आदमपुर जोन के 3 वार्डों काजीसादुल्लापुरा, अलईपुरा व बंधु कच्चीबाग में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। स्वच्छ भारत मिशन के आगामी अभियान 'स्वच्छ वार्ड रैंकिंग' के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। जन जागरूकता एवं जन सहभागिता अभियान के तहत जोल्हा उत्तरी वार्ड के बड़ी गैबी वीडीए कॉलोनी में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ भ्रमण कर कालोनी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान काॅलोनी के पार्क में सफाई अभियान चलाया गया । इसके बाद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
हास्य-व्यंग्य से सजी सुबह-ए-बनारस
सुबह-ए-बनारस के साहित्यिक प्रकल्प काव्यार्चन के अंतर्गत मंगलवार को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। काव्यार्चन की 19वीं कड़ी में अस्सी घाट पर हुए कवि सम्मेलन की अध्यक्षता काशी पत्रकार के संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज ने की। काव्यपाठ की शुरुआत डॉ अशोक सिंह ने अपने गीत मैं तुमको एक गीत सुनाने आया हूं से की। उन्होंने हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से भी श्रोताओं को आनंदित किया। अध्यक्षीय काव्य पाठ करते हुए डॉ अत्रि भारद्वाज ने अपनी गजलों के माध्यम से सामाजिक परिवेश पर कटाक्ष किया।
रिक्शावान महासभा ने शुरू किया सदस्यता अभियान
बनारस रिक्शावान महासभा का सदस्यता अभियान शुक्रवार को नगर निगम सिगरा स्थित कार्यालय से शुरू किया गया। इसमें रिक्शा ट्राॅली चालकों का लाइसेंस बनाने की मांग की गई। यूनियन के अध्यक्ष राजेश आजाद ने कहा कि वाराणसी में 25000 रिक्शा, ट्राॅली व अन्य वाहन चालकों को सदस्य बनाया जाएगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, गोपाल प्रसाद, मनोज कुमार मनोज पाल, राम लखन जायसवाल, राजेश सोनकर मौजूद रहे।
शहीद सैनिकों के प्रति व्यक्त करेंगे अपनी कृतज्ञता
सशस्त्र झंडा दिवस सात दिसंबर को मनाया जाता है। जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन अशोक पांडेय ने जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारी, उद्योगपति और लोगों से आर्थिक सहयोग करने की अपील की। अशोक पांडेय ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन देश के वीर शहीद सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए करते है। जवानों और उनके आश्रितों की देख-भाल के लिए धनराशि का चेक ड्राफ्ट जिला सैनिक कल्याण और पुर्नवास अधिकारी के नाम से जमा करने के लिए कहा।
नेत्रोदय की डाॅ. नेहा शिल्पी को ‘प्रो. वी ठाकुर अवार्ड’ मिला
मेरठ में 29 नंवबर से 01 दिसंबर 2024 तक आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के वार्षिक अधिवेशन में वाराणसी के नेत्रोदय-आई सिटी की नेत्र चिकित्सक डॉ. नेहा शिल्पी को ‘ प्रो. वी ठाकुर अवार्ड’ और डॉ. अभिषेक दीक्षित को ‘डॉ. जीतेंद्र अग्रवाल सम्मान’ से नवाजा गया। अधिवेशन में नेत्रोदय के निदेशक डॉ. अभिषेक चंद्रा ने मोतियाबिंद की लाइव सर्जरी और मल्टीफोकल लेंस इंप्लांट किया। इसका 100 से अधिक नेत्र चिकित्सकों ने प्रसारण देखा। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने डॉ. चंद्रा को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वाराणसी में भी अब माैसम अपने रंग दिखाने लगी है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी हैं। बीते मंगलवार को ही तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार की सुबह ठंडी हवाओं के साथ धूप निकली हुई थी। वहीं, कोहरे के कारण ट्रेनों की गति कुंद पड़ गई है। बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त रही। आइए पढ़ते हैं अन्य खबरें...
दिसंबर में मौसम अब बदलने लगा है। वाराणसी का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में ठंडक तेजी से दस्तक दे रही है। वाराणसी में आज से अगले तीन दिनों तक तेज ठंडी हवा बहने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं 7 से 9 दिसंबर तक धुंध छाने का अनुमान है।
पशुओं को ठंड से बचाने के लिए लगाया तिरपाल
पशुपालन विभाग की टीम ने चिरईगांव पशुआश्रय का निरीक्षण कर पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। विकास खंड की ग्राम पंचायत सीवों और छाही के गोआश्रय स्थल पर रखे गए गोवंशों को ठंडक से बचाव के लिए तिरपाल लगाया गया। पशुचिकित्साधिकारी डॉ आर.ए चौधरी ने बताया कि सीडीओ हिमांशु नागपाल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बीपी पाठक को निर्देश दिया कि सभी पशुओं को सही खान-पान और ठंड से बचाव के इंतजाम किए जाए।
ताइवान के वैज्ञानिकों ने मिर्च अनुसंधान पर की चर्चा
आराजीलाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में ताइवान स्थित वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर के वैज्ञानिक दल ने भ्रमण किया। इसमें मिर्च अनुसंधान के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर वैज्ञानिकों ने परिचर्चा की। इसका उद्देश्य ऐसी किस्में विकसित करना था, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिले। कार्यकारी निदेशक डॉ. नागेंद्र राय ने वैज्ञानिकों को संस्थान की विकास यात्रा और शोध गतिविधियों से परिचित कराया।
दिव्यांगजन की सेवा पुनीत कार्य: अश्विनी चौबे
विश्व िदव्यांग दिवस पर संजीवनी सोसाइटी की ओर से संजीवनी संस्थान जरियारी (बरजी) में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों ने नृत्य और गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पुरस्कार बांटा। कहा कि दिव्यांगजन की सेवा से बड़ा और कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं हो सकता। अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय, बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान ने बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में दिव्यांग बच्चों ने जन जागरुकता रैली निकाली।
निजीकरण के विरोध में मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापन
निजीकरण के विरोध में विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सदस्यों ने मंगलवार भिखारीपुर में सत्याग्रह किया। इस दौरान यूपी पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष को संबाेधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को सौंपा। संगठन के प्रदेश संयोजक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों की लड़ाई लड़ी जाएगी। रविंद्र पटेल, रमेश वर्मा, प्रियांशु सिंह, गुलाब जितेंद्र गौड़, जयप्रकाश पटेल मौजूद रहे।
बीएचयू में लॉ फैकल्टी के पूर्व डीन का निधन
बीएचयू में विधि संकाय के पूर्व डीन प्रो. भृगु नाथ पांडेय (77) का निधन हो गया। सोमवार देर रात बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था। रात में स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे ह्रदयाघात से उनका निधन हो गया। प्रो. पांडेय ने बीएचयू की लॉ फैकल्टी में पांच वर्षीय विधि कोर्स शुरू कराया था। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर भी थे।
मुख्यमंत्री ने सीडीओ को किया सम्मानित
विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडीओ हिमांशु नागपाल को पुनर्वास सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ जिला अवाॅर्ड के लिए सम्मानित किया। नई सुबह संस्था को गैर-व्यावसायिक श्रेणी में पुनर्वास सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जन विकास समिति को सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान के लिए पुरस्कार दिया गया और व्यक्तिगत श्रेणी में, महिला वर्ग में रीतू को भी उनके विशेष योगदान के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
सीडीओ ने बताया कि वाराणसी प्रदेश का पहला जिला है जिसने दिव्यांगजनों के लिए टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इसके अलावा, पुनर्वास सेवाओं के हर बिंदु पर बेहतर तरीके से काम करने और उसके मानक पूरे करने पर यह सम्मान जिले को मिला है।
शिव विवाह प्रसंग से भाव विभोर श्रद्धालु
शिवपुर रामलीला मैदान के फलाहारी बाबा आश्रम में चल रही श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा में बाल विदुषी कथावाचक शिवांगी किशोरी ने शिव विवाह से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को बताया।
उन्होंने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। उनके बड़े होने पर पर्वतराज को शादी की चिंता सताने लगी। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया।
उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार किया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। आचार्य जितेन्द्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजन करवाया। मुख्य यजमान विनोद कुमार दुबे, मंहत रामदास त्यागी, रामकरण दास, कमलेश केशरी, डॉ. अजय मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन कर आरती उतारी।
स्वदेशी अपनाने का लोगों ने लिया संकल्प
लघु व मध्यम उद्योग व्यापार व स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर देशव्यापी अभियान का शुभारंभ लहुराबीर आजाद पार्क से हुआ। स्मॉल इंडस्ट्री एंड मैन्युफैक्चरर क्लब की ओर से आयोजित अभियान में लोगों ने लोकल टू वोकल का संकल्प लिया।
क्लब के राष्ट्रीय संयोजक चाणक्य त्रिपाठी ने बताया कि उद्यमियों, व्यापारियों ने आजीवन स्वदेशी उद्योग और व्यापार को आगे बढ़ाने की शपथ ली है। समाज के हर वर्ग के बीच शपथ पत्र भरने का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। ताकि स्वदेशी उद्योग व्यापार अधिक से अधिक और उनका विकास हो, युवा जुड़ें और स्वावलंबी बनें। कार्यक्रम में राजीव गुप्ता, रीता तिवारी, कुमुद कांत मिश्र, नीरज गुप्ता, संदीप जायसवाल मौजूद रहे।
विदेशी पर्यटकों ने भी की गंगा की सफाई
नमामि गंगे की ओर से दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। संस्था के सदस्यों के साथ ही देसी-विदेशी पर्यटकों ने मिलकर साफ-सफाई की। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर सफाई बनाए रखने का संकल्प दिलाया। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा सनातन संस्कृति की आत्मा हैं। लाखों विदेशी पर्यटक पुण्य सलिला, सुरसरि, सदानीरा का दर्शन कर तट पर निवास करना पसंद करते हैं। मौके पर महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, निधि अग्रवाल आदि रहीं।
मैहर धाम के प्रधान पुजारी ने किए दर्शन
मां शारदा मैहर धाम के प्रधान पुजारी पवन पांडेय (दाऊ सरकार) ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा कि काशी बाबा विश्वनाथ का आनंदवन है। बाबा इतने भोले हैं कि एक लोटा जल से आपके सभी समस्याओं का हल करते है। शाम को महमूरगंज के महाराजा कॉलोनी में उनका भव्य स्वागत हुआ। बटुकों ने वेद के मंत्रों का उच्चारण किया। दाऊ सरकार ने कहा कि युवाओं का रुझान भक्ति की ओर बढ़ना एक शुभ संकेत है। उन्होंने भरोसा मां के नाम का, भरोसा कीजिए...., भरोसा करके देखिए, भरोसा मिल जाएगा...आदि भजन सुनाए।
मंच पर गीतकारों ने दी प्रस्तुति
काशी मीट बनारसिया के महामना जन्मोत्सव कार्यक्रम में गीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र का महामना मानस संतति के रूप में सम्मान हुआ। काशी मीट बनारसिया ने 71 लोगों को सम्मान पत्र दिया। 56 व्यक्ति वाराणसी के बाहर से प्रतिनिधित्व प्राप्त कर चुके हैं। कार्यक्रम की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कात्यायनी पांडेय ने मंजू सूद, रंजना पांडेय, डॉ पूनम ग्रोवर ने पुस्तकों साहिबा और माही की समीक्षा की। मंच पर रंजना पांडेय ने कजरी, यज्ञसेनी ने ओज, गिरीश पांडेय ने हास्य, परम हंस तिवारी ने गजल, डॉ. सत्य प्रकाश ने प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी।
51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने डालीं आहुतियां
अस्सी घाट पर चल रहे नौ दिवसीय 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने वेद मंत्रों के बीच यज्ञशाला में आहुतियां डालीं। चंदेरी (मध्य प्रदेश) से आए मानस मर्मज्ञ शिवकुमार महाराज ने कहा कि भगवान शिव की अगर कृपा हो जाए तो मनुष्य के अंदर की काम, क्रोध, मद, लोभ सहित सभी नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक होकर भगवत चरणों की प्राप्ति कराने में सहायक होने लगती हैं। मानव के जीवन को सुधारने लगता है। पूजन अर्चन किया और यज्ञ में आहुतियां डाली। कथाव्यास ने कहा कि काम क्रोध, मद, लोभ के कारण ही मनुष्य गलत कार्य करता है और ये ही पतन का कारण बनते हैं।
छह को मनेगा बीबी फातिमा का शहीदी दिवस
नबी की बेटी बीबी फातिमा का शहीदी दिवस छह दिसंबर अकीदत के साथ मनाया जाएगा। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि 28 अंजुमनें तीन दिनों तक उनके गम में नौहा व मातम कर अकीदत पेश करेंगे। मजलिस, मातम के साथ ताबूत उठाया जाएगा। दरगाहे फातमान में 150 सालों से हो रहा कार्यक्रम चार दिसंबर को रात नौ बजे होगा। मर्द और ख्वातीन मजलिस में शिरकत करेंगे। इसी दिन रात में 12 बजे ख्वातीन बीबी फातमा का ताबूत उठाएंगी।
एल-वन कोचिंग में सुपर-40 बैच के लिए सेलेक्शन टेस्ट 08 को
एल-वन कोचिंग में सुपर-40 बैच के लिए सेलेक्शन टेस्ट 08 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा 08, 09, 10, 11 और 12वीं के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों की फ्री आवासीय, खानपान, स्टडी मैटेरियल के साथ जेईई, नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। संस्थान के डायरेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस बैच का लक्ष्य जेईई-मेन और नीट में शानदार प्रदर्शन हासिल करना है। विगत वर्ष इस बैच 40 में से 38 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। इससे पूर्व वर्ष 2019 से 2022 तक हर साल सभी 40 विद्यार्थी सफल रहे।
शॉर्ट सर्किट से आगे नहीं बढ़ पा रही जांच
कैंट रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग में आग की जांच के लिए गठित हाइलेवल कमेटी शॉर्ट सर्किट से आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस मामले में फायर ब्रिगेड और सिगरा पुलिस ने पहले ही अपनी रिपोर्ट रेलवे को दे दी है। तीन कर्मियों के निलंबन के बाद अब इंजीनियरिंग, बिजली और अन्य विभागों के पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। माना जा रहा है कि यूनियन चुनाव समाप्त होने के बाद कार्रवाई होगी।
यूनियन चुनाव और आग की घटना को लेकर स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने लखनऊ स्थित मंडल में डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की है। शुक्रवार की देर रात कर्मियों के वाहन पार्किंग में आग से 203 दुपहिया वाहन जलकर नष्ट हो गए थे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी या साजिश हुई, बिंदुओं पर कमेटी जांच कर रही है।
नाटक के माध्यम से सफाई के प्रति किया जागरूक
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने जन जागरूकता अभियान चलायाा। आईटी एक्सपर्ट सरिता तिवारी के नेतृत्व में कई वार्डों में स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक से सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। सरैया, जलालीपुरा, कृतिवाशेश्वर, काल भैरव, राजमंदिर वार्ड में नुक्कड़ नाटक आयोजित हुए। इसमें कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक किया।
स्वच्छ वार्ड अभियान के तहत आदमपुर जोन के 3 वार्डों काजीसादुल्लापुरा, अलईपुरा व बंधु कच्चीबाग में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। स्वच्छ भारत मिशन के आगामी अभियान 'स्वच्छ वार्ड रैंकिंग' के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। जन जागरूकता एवं जन सहभागिता अभियान के तहत जोल्हा उत्तरी वार्ड के बड़ी गैबी वीडीए कॉलोनी में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ भ्रमण कर कालोनी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान काॅलोनी के पार्क में सफाई अभियान चलाया गया । इसके बाद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
हास्य-व्यंग्य से सजी सुबह-ए-बनारस
सुबह-ए-बनारस के साहित्यिक प्रकल्प काव्यार्चन के अंतर्गत मंगलवार को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। काव्यार्चन की 19वीं कड़ी में अस्सी घाट पर हुए कवि सम्मेलन की अध्यक्षता काशी पत्रकार के संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज ने की। काव्यपाठ की शुरुआत डॉ अशोक सिंह ने अपने गीत मैं तुमको एक गीत सुनाने आया हूं से की। उन्होंने हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से भी श्रोताओं को आनंदित किया। अध्यक्षीय काव्य पाठ करते हुए डॉ अत्रि भारद्वाज ने अपनी गजलों के माध्यम से सामाजिक परिवेश पर कटाक्ष किया।
रिक्शावान महासभा ने शुरू किया सदस्यता अभियान
बनारस रिक्शावान महासभा का सदस्यता अभियान शुक्रवार को नगर निगम सिगरा स्थित कार्यालय से शुरू किया गया। इसमें रिक्शा ट्राॅली चालकों का लाइसेंस बनाने की मांग की गई। यूनियन के अध्यक्ष राजेश आजाद ने कहा कि वाराणसी में 25000 रिक्शा, ट्राॅली व अन्य वाहन चालकों को सदस्य बनाया जाएगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, गोपाल प्रसाद, मनोज कुमार मनोज पाल, राम लखन जायसवाल, राजेश सोनकर मौजूद रहे।
शहीद सैनिकों के प्रति व्यक्त करेंगे अपनी कृतज्ञता
सशस्त्र झंडा दिवस सात दिसंबर को मनाया जाता है। जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन अशोक पांडेय ने जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारी, उद्योगपति और लोगों से आर्थिक सहयोग करने की अपील की। अशोक पांडेय ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन देश के वीर शहीद सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए करते है। जवानों और उनके आश्रितों की देख-भाल के लिए धनराशि का चेक ड्राफ्ट जिला सैनिक कल्याण और पुर्नवास अधिकारी के नाम से जमा करने के लिए कहा।
नेत्रोदय की डाॅ. नेहा शिल्पी को ‘प्रो. वी ठाकुर अवार्ड’ मिला
मेरठ में 29 नंवबर से 01 दिसंबर 2024 तक आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के वार्षिक अधिवेशन में वाराणसी के नेत्रोदय-आई सिटी की नेत्र चिकित्सक डॉ. नेहा शिल्पी को ‘ प्रो. वी ठाकुर अवार्ड’ और डॉ. अभिषेक दीक्षित को ‘डॉ. जीतेंद्र अग्रवाल सम्मान’ से नवाजा गया। अधिवेशन में नेत्रोदय के निदेशक डॉ. अभिषेक चंद्रा ने मोतियाबिंद की लाइव सर्जरी और मल्टीफोकल लेंस इंप्लांट किया। इसका 100 से अधिक नेत्र चिकित्सकों ने प्रसारण देखा। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने डॉ. चंद्रा को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संभव की जनसुनवाई में आईं दो शिकायतें
नगर निगम में मंगलवार को हुई संभव की जनसुनवाई में दो शिकायतें आईं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इन शिकायतों के निस्तारण का भरोसा दिया। जनसुनवाई में चौकाघाट की दशमी देवी ने शौचालय निर्माण से जुड़ी शिकायत की। वैष्णोपुरम काॅलोरी लोहता हरपालपुर के अजीत कुमार सिंह ने 100 मीटर सड़क निर्माण से जुड़ी शिकायत की। उधर, अधिवक्ता नित्यानंद राय ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि जनसुनवाई में कोई अधिकारी नहीं बैठता है।
ट्रॉमा सेंटर में ओपीडी शेड्यूल बदला
बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में हड्डी रोगियों के लिए ओपीडी का नया शेड्यूल जारी किया गया है। दो नए डॉक्टरों के ज्वाइन करने से डॉक्टरों के शेड्यूल को बदला गया है। बुधवार को अस्पताल की ओपीडी में डॉ. अभिजीत कुमार, डॉ. चंचल कुमार सिंह और डॉ. आलोक राय मरीजों को देखेंगे। बृहस्पतिवार को डॉ. संजय यादव और डॉ. शुभम श्रीवास्तव, शुक्रवार को डॉ. शिवम सिन्हा और डॉ. बिरजू मांझी की ओपीडी होगी।
घर बैठे जमा करें 29 तरह के शुल्क, स्मार्ट काशी एप लॉन्च
मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से स्मार्ट काशी एप लाॅन्च किया। मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक समारोह में इस एप की खूबियां बताई गईं। मेयर ने कहा कि नगर निगम से जुड़े 29 प्रकार के लाइसेंस शुल्क घर बैठे जमा कर सकेंगे।
नगर आयुक्त ने कहा कि इस एप में नगर निगम से संबंधित कई सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। साथ ही इस एप से नगर निगम के लाइसेंस शुल्क जमा कर सकेगा। इसमें नगर के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डेंटल क्लिनिक, होटल, लाॅज, धर्मशाला, नावों का कर, सहित कई प्रकार के लाइसेंस जमा किए जा सकते हैं।
एप एचडीएफसी बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है। मेयर ने कहा कि बदलते भारत में तकनीकी क्षेत्र की महत्ता बहुत बढ़ी है, जिसमें नगर निगम भी जनता के सहयोग के लिए तकनीकी क्षेत्रों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि नगर निगम की ओर से दी जा रही तकनीकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।
तीन ट्रेनें रद्द, दादर-गोरखपुर 22 घंटे लेट, यात्री हुए परेशान
कोहरे के कारण ट्रेनों की गति कुंद पड़ गई है। बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस निरस्त रही। कैंट, बनारस, सिटी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कैंट स्टेशन स्थित पूछताछ केंद्र के कर्मियों ने बताया कि चंडीगढ़ पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ढाई घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस दो घंटे, गोरखपुर दादर स्पेशल 11 घंटे, दादर सेंट्रल गोरखपुर स्पेशल 22 घंटे, दादर बलिया स्पेशल तीन घंटे देरी से पहुंचीं।
ब्लाॅक के कारण तीन ट्रेनों का मार्ग बदला
गोरखपुर-गोंडा खंड के परसा तिवारी स्टेशन पर गर्डर लाॅन्चिंग के लिए पावर ब्लाॅक लिया गया है। इस कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। मोतिहारी एक्सप्रेस और 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर से चलाई जाएगी। कटिहार से 7 दिसंबर को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से जाएगी। 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 150 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जाएगी।
स्विटजरलैंड की टीम की देखरेख में शुरू हुआ रोप पुलिंग का काम
स्विटजरलैंड की टीम की देखरेख में कैंट स्टेशन से काशी विद्यापीठ तक रोप पुलिंग का काम शुरू हो गया है। यह काम गिरजाघर तक किया जाएगा। इसी रोप के सहारे ट्राली चलाई जाएगी। तकनीकी रूप से टीम ने सूरज की रोशनी में काम करने पर सहमति जताई थी। जिसके बाद यह काम शुरू हो गया है। पहले चरण में रोप पुलिंग का काम कैंट स्टेशन से काशी विद्यापीठ भारत माता मंदिर तक होगा।
रोप पुलिंग के लिए एडवांस ड्रोन टेक्नाेलाॅजी का सहारा लिया जा रहा है। मुख्य रोपवे केबल की सफल स्थापना करने के लिए इस प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं। पहले चरण में एक ड्रोन से 1 मिमी नायलॉन प्री-रस्सी खींची जा रही है। यह हल्की रस्सी बाद की रस्सियों के लिए प्रारंभिक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती है। दूसरे चरण में प्री-रस्सी के बाद, उसी रास्ते पर 3 मिमी नायलॉन की रस्सी खींची जाएगी। यह रस्सी मजबूत होती है। असि नदी के लिए प्राइमरी इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार करेगा आईआईटी बीएचयू
असि नदी के जीर्णोद्धार के लिए ड्राॅइंग, डिजाइन, डीपीआर तैयार करने को लेकर वीडीए में बैठक हुई। आईआईटी बीएचयू के तकनीकी सदस्यों के साथ समीक्षा कर प्राइमरी इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार करके वीडीए को भेजने की बात हुई। परियोजना का विस्तृत प्लान तैयार करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसे लेकर नगर निगम, जल निगम और तहसील से डेटा लेने के लिए पत्र भेजा। असि नदी के किनारे जमीनों के स्वामित्व, जलनिकासी आदि की जानकारी जुटाकर डीपीआर तैयार होगी। बैठक में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिशिर गौर, प्रो. डॉ. अनुराग ओहरी, प्रोफेसर डॉ. मेधा झा, वीडीए अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा आदि मौजूद रहे। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
संपूर्णानंद में 9 दिसंबर तक बढ़ी आवेदन की तारीख
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कोर्स में एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के प्रवेशार्थियों के पास 9 दिसंबर तक आवेदन का मौका है। संबद्ध कॉलेजों के कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कोर्स प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा और शास्त्री के पहले और तीसरे सेमेस्टर, आचार्य के पहले और तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक जरूर पूरी कर लें। प्रवेश सूची को लॉगिन से निकालकर परीक्षा अनुभाग में कार्य दिवस में जमा कर दिया जाए।
शिक्षकों ने की सेवा विस्तार की मांग
वाराणसी। पुरस्कृत शिक्षक वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश की बैठक लखनऊ के दारुलसफा में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष बी.एन खरे ने प्रयागराज झांसी खंड शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । विधायक ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। पुरस्कृत शिक्षकों ने हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, टोल टैक्स, रेलवे और रोडवेज की बसों में एक सहयोगी के साथ निशुल्क यात्रा और सेवा विस्तार की मांग है। इस दौरान उदय राज यादव, अकबर अली, डॉ राम अवतार यादव, स्नेहिल पांडेय, बृजलाल राठी मौजूद रहे।
बीएचयू में दीक्षांत के चलते 3 दिन नहीं होगी परीक्षा
बीएचयू में दीक्षांत समारोह के चलते तीन दिन तक परीक्षाएं नहीं होंगी। 13 से 16 दिसंबर के बीच सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। स्नातक, परा स्नातक और पीएचडी कोर्स वर्क इसमें शामिल है। परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 104वें दीक्षांत समारोह के चलते फैसला लिया गया है। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बीएचयू के सभी विभागाध्यक्ष, डीन और कोऑर्डिनेटर को सूचना भेज दी गई है।
35 मेडिकल छात्रों को मिलेंगे मेडल
आईएमएस-बीएचयू में 64वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। स्वतंत्रता भवन सभागार में अस्पताल के मेडिकल छात्रों को 35 मेडल दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर प्रो. एसएन संखवार एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा रिटायर्ड प्रोफेसरों और स्टाफ का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर प्रो. विवेक पाल मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि एम्स भोपाल और एम्स गोरखुपर के निदेशक प्रो. अजय सिंह होगे।
विद्यापीठ में रघुराय पर दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट रघुराय पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। 1 घंटे की फिल्म का निर्माण काशी के फोटोग्राफर रवि शेखर ने किया है। रघुराय ने ताजमहल, भोपाल गैस त्रासदी, पाकिस्तान-बांग्लादेश विभाजन को प्रदर्शित किया। इस दौरान छात्रों ने रवि शेखर से सवाल-जवाब भी किए। छात्रों को फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाई। पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
127 केंद्रों पर आज होगी परख परीक्षा
परख परीक्षा बुधवार को 127 केंद्रों पर होगी। कक्षा 3, 6 और 9 के 4 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परख के माध्यम से पढ़ाई का स्तर देखा जाएगा और एनसीईआरटी के माध्यम से सर्वे जारी किया जाएगा। परीक्षा में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र शामिल होंगे। तीसरी और छठी कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा डेढ़-डेढ़ घंटे की होगी। नौवीं के विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। कक्ष निरीक्षक की भूमिका में 147 सीबीएसई के टीचर तैनात किए गए हैं। परीक्षा के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी गई है। डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सर्वे का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की समझ और भाषा में दक्षता को जानना है। सर्वे के हिसाब से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में बदलाव लाएगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए 125 सेंटर, 6 तक आपत्ति करें
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने वाराणसी में 125 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। छह दिसंबर की शाम 6 बजे तक सेंटरों से जुड़ी आपत्तियां ली जाएंगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद केंद्रों का विवरण जारी किया गया है। वाराणसी में 122 सेंटर तय थे। जिसमें 146 आपत्तियां आईं थीं। अब बोर्ड ने दोबारा नए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 12 दिन चलेगी। जिले में 92,563 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 10वीं में 45,493 और 12वीं में 47,070 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।