उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न।महा कुम्भ में पुलिस प्राशासन को पूर्ण सहयोग पर जोर।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न।महा कुम्भ में पुलिस प्राशासन को पूर्ण सहयोग पर जोर।



उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न।महा कुम्भ में पुलिस प्राशासन को पूर्ण सहयोग पर जोर

********************************


उत्तर प्रदेश का अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय सम्मेलन ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज प्रयागराज में उ प्र अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि उ प्र मानव अधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा रहे।विशिष्ट अतिथि पकंज जा य सवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशु पांडे,डी आई ओ एस श्री पी एन सिंह,प्रचार्या आर्य कन्या डिग्री कॉलेज अर्चना पाठक और अर्चना जायसवाल रही।कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ0प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।


अध्यक्षयता कर रहे कमलेश श्रीवास्तव ने समिति के स्वयंसेवको को पिछले कुंभ की तरह इस बार भी महाकुम्भ मेले में गंगा माँ के स्नानार्थियो की भीड़ को नियंत्रण करने और शांति व्यबस्था में पुलिस और प्रशासन का भरपूर सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।वाईस चेयरमैन पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा से0नि0आईएएस ने कहा महाकुम्भ में आये सनार्थियो की निस्वार्थ भावना से सेवा करने का मौका मिलता है।महा कुम्भ में उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वेमसेवको को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मुख्य अतिथि श्री मेहरोत्रा ने अपने उधबोधन मे कहा कि उन्हें गर्व है कि समिति जनसेवा में उल्लेखनीय योगदान दे रही है।उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।उन्होंने आशा की स्वेमसेवक अपने स्वेम सौपे गये दायित्व का सराहनीय तरीके से योगदान देंगे।


प्रारम्भ में समिति के सचिव संतोष कुमार द्वारा समिति सभी अतिथियों का ,स्वेमसेवको का,आये हुए शिक्षकगण,पुलिस अधिकारियों आदि का स्वागत करते हुए समिति के कार्य कलापो की विस्तृत जनकारी दी गईं।


कार्यक्रम में उत्कृष्ठ सहयोग करने के लिए सी एम ओ,डी आई ओ एस के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालंटियर्स, पुलिस,शिक्षा,स्वस्थ बिभाग,समिति के 375 लोगो को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम मे विभिन्न जनपदों से आये राकेश द्ववेदी, सरिता श्रीवास्तव नरेंद्र कुमार अमर बहादुर सिंह, पवन गुप्ता धर्म नारायण उपाध्याय, सरोज मिश्रा, आलोक कुमार, रोहित तेज़पाल सिंह आदि वालंटियर्स, आर्यकन्या की रंजना त्रिपाठी,प्रॉक्टर महिमा गुप्ता,जूही श्रीवास्तव,साइबर क्राइम के आशीष मिश्रा, जादूगर नागेंद्र सिंह जिन्होंने अपने जदूओ से सबका मनमोहा आदि बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


आर एस वर्मा संतोष कुमार        

आई ए एस(रि) सचिव

वाइस चेयरमैन उ प्र आ नि समिति

उ प्र आ नि समति

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies