मा. मंत्री जी ने मां आलोप शंकरी देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
मा0 मंत्री जी ने “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की
मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन शक्तिपीठ मॉ आलोप शंकरी देवी मंदिर परिसर, अलोपीबाग प्रयागराज में क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग), प्रयागराज की ओर से किया गया। कार्यक्रमों का शुभारंभ मा. मन्त्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी एवं श्रीमती गीता विश्वकर्मा सदस्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होेंने यहां लगाई गयी “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति विभाग की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत देवी गायन सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रियंका चौहान और मोहिनी श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने गणेश वंदना के साथ गायन प्रारम्भ किया तथा माँ अलोपीन झूले झूला...., मैया घर में दियना बार अइनी..., प्यारा सजा है तेरा द्वारा भवानी......,निमिया के डाढ़ी मैया झूलेली झूलनवा....,ऐसा प्यार बहा दें मैया चरणों से लग जायूं...आदि भाव पूर्ण भजन प्रस्तुत किये। उपस्थित अतिथि और श्रद्धालु गण भजन सुनकर आनंदित हुए।
सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर अनिल गुप्ता उर्फ अन्नू भैया-कमांडेंट नागरिक सुरक्षा विभाग, श्री शशिकान्त मिश्रा, डॉ कुलभूषण पटेल, डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कनोजिया, बृजमोहन, श्री राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी‘, श्री हरिश्चन्द्र दुबे, श्री अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, श्री शुभम कुमार आदि सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।