जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न



 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न


जिलाधिकारी ने दशहरा मेला के दृष्टिगत सम्बंधित क्षेत्रों की सड़कों को 2 अक्टूबर तक गड्ढ़ा मुक्त करने के दिए निर्देश


    जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में मार्गों के पैच मरम्मत हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सड़को को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए है।

नगर-निगम के कुल लक्ष्य 97.40 किमी0 के सापेक्ष 29.65 किमी0 गड्ढामुक्ति का कार्य कराया गया है, जो कि 30 प्रतिशत है। कर्ण घोड़ा के जुलूस के दृष्टिगत सम्बंधित सड़क चमेली बाई धर्मशाला के पास से हीवेट रोड से मोहसिनगंज होते हुए, साउथ मलाका सब्जी मण्डी होते हुए रेलवे डाट पुल, पथरचट्टी, कोठापार्चा डाटपुल से राम भवन चौराहा, सुलाखी चौराहा होते हुए लोक नाथ के पास कोतवाली से घंण्टाघर जानसेनगंज चौराहा होते हुए चमेली बाई धर्मशाला तक मार्ग पर पैच मरम्मत का कार्य दिनांक 02.10.2024 तक प्रत्येक दशा में कराये जानें के निर्देश दिये गये। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी एवं पीडीए द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि उपरोक्त मार्ग पैच मरम्मत का कार्य करा दिया गया है।

अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड (नोडल), लो0नि0वि0, प्रयागराज के साथ-साथ जनपद के अन्य विभिन्न खण्ड को निर्देशित किया गया कि तीव्र गति से कार्य कराते हुए मार्गों को 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत गड्ढामुक्ति का कार्य करायें।

पी0एम0जी0एस0वाई0 खण्ड-2, लो0नि0वि0 का कुल 13.25 किमी0 के सापेक्ष 02 किमी0 में गड्ढामुक्ति का कार्य कराया गया है, जो कि 15 प्रतिशत है। निर्देशित किया गया कि तीव्र गति से कार्य कराते हुए मार्गों को 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत गड्ढामुक्ति का कार्य करायें। योजना में अनुबंध के अनुसार पंचवर्षीय अनुरक्षण वाले मार्गों की सूची उपलब्ध करायी जाय तथा इसका सत्यापन उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से कराया जाय।

एन0एच0ए0आई0ः- गड्ढामुक्ति हेतु कुल लक्ष्य 04 किमी0 के सापेक्ष 3.8 किमी0 में पैच मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो कि 95 प्रतिशत है। निर्देशित किया गया कि एन0एच0ए0आई0 की विभिन्न इकाईयों की बैठक शीघ्र आहूत की जाय।

जिला पंचायत का गड्ढामुक्ति हेतु लक्ष्य 37 किमी0 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसकी प्रगति शून्य है। निर्देशित किया गया कि टेण्डर खुलने तथा किस तिथि तक कार्य पूर्ण हो जायेगा का विवरण प्रस्तुत करें एवं गड्ढामुक्ति का लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

सिंचाई विभाग, प्रयागराज का गड्ढामुक्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 167.755 किमी0 का है। परन्तु बजट प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देशित किया गया कि बजट प्राप्त होने व टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण करने की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें तथा पैच मरम्म्त का कार्य 31 अक्टूबर तक कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में निम्नवत अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया:- लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, नगर निगम, जिला पंचायत, सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पैच मरम्मत का कार्य शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कराये गये कार्यों का सत्यापन टीम बनाकर कराये जानें के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies