अग्रणी बैंक द्वारा जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन:
जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की उपस्थिति में जनपद प्रयागराज में कार्यरत समस्त बैंकों की प्रथम त्रैमास की जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं द्वितीय त्रैमास की जिला सलाहकार समिति (DCC) की बैठक संपन्न हुयी|
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक में जनपद के ऋण-जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना एवं केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही तक प्राप्त की गयी प्रगति की समीक्षा की गयी|
अग्रणी जिला प्रबंधक मणि प्रकाश मिश्रा ने एजेंडे के अनुसार बैठक का संचालन करते हुए बताया कि वर्तमान का ऋण-जमानुपात 39.98% रहा जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम त्रैमास के ऋण जमानुपात 36.57% के सापेक्ष 3.41% अधिक है | आरबीआई के निर्देशानुसार जिले का ऋण जमानुपात कम से कम 40% होना चाहिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय ने 40% से कम ऋण जमानुपात वाले बैंकों जिनमें मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक एवं बैंक ऑफ़ इंडिया को अति शीघ्र मानिटरेबल एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया ताकि विशेष उप-समिति के समक्ष उक्त प्लान प्रस्तुत किया जा सके। इस सन्दर्भ मे बैंकों को पूर्व में ही अग्रणी बैंक द्वारा सूचित किया जा चुका है। तत्क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं जैसे कि PMEGP, MYSY,ODOP इत्यादि के साथ ही साथ मुद्रा ऋण , स्टैंड अप इंडिया, वेयर हाउस, पशुपालन/मत्स्यपालन केसीसी, स्वयं सहायता समूहों आदि को ऋण देकर जनपद का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाये।
वित्तीय वर्ष 2024 -25 के प्रथम त्रैमास में दिनांक-30.06.2024 को प्रयागराज जनपद की वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत कुल प्रगति 50.63% रही जो कि प्रदेश की वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति 30.23% की तुलना में लगभग 20% अधिक है | वार्षिक ऋण योजना में कम प्रगति वाले बैंक केनरा बैंक, इंडियन बैंक, आइओबी, पंजाब एंड सिंध बैंक एवं यूको बैंक रहे के जिनको कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया|
कृषि क्षेत्र में कम प्रगति वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, यूको बैंक रहे एवं इसी प्रकार एमएसएमई क्षेत्र में जो बैंक लक्ष्य से काफी पीछे हैं उनमें केनरा बैंक, पीएनबी, इंडियन बन, आइओबी, एवं यूको बैंक को यथाशीघ्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया| बैठक में जिला उद्योग केंद्र एवं जिला ग्रामोद्योग केंद्र, कृषि विभाग, पशुपालन एवं मत्स्यपालन विभाग की विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं यथा पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, केसीसी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन केसीसी, पीएमएफएमई योजना आदि के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर समीक्षा की गयी| उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह एवं क्रेडिट लिंकेज में लंबित आवेदनों की जानकारी देने पर मुख्या विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित बैंकों को अतिशीघ्र निस्तारण करने के साथ ही बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक रखने के लिए उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देशित किया |
जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों को सरकार प्रायोजित योजनाओं के ससमय निस्तारण के लिए विशेष ध्यान देते हुए अपने समस्त लंबित आवेदनों को तत्काल स्वीकृत/वितरित करने के निर्देश दिए एवं विभागों द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के अंतर्गत निरस्त किये गए आवेदनों की सूची उपलब्ध कर उनकी समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया|
बैठक में विशेष रूप से भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ से आये अग्रणी जिला अधिकारी पुष्कर मिश्रा जी ने अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय को सीएफएल के माध्यम वित्तीय समावेशन के साथ ही साथ शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं योजनाओं में लंबित आवेदनों एवं उनकी रिकवरी के लिए भी कार्य करने के लिए सुझाव दिया| डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा जी ने बैंकों को एआईएफ के अंतर्गत बड़ी ऋण योजनाओं के साथ ही साथ सभी छोटी ऋण योजना में भी ऋण प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जिससे कि जनपद का ऋण जमानुपात प्रदेश के औसत ऋण-जमानुपात को प्राप्त कर सके|
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक आशुतोष श्रीवास्तव जी ने अपने संस्थान की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति का प्रस्ताव भी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया| जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति के प्रस्तावों की समीक्षा कर संस्थान द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आजीविका से जोड़ते हुए संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाते हुए इसके प्रचार प्रसार पर विशेष बल देने को कहा|जिलाधिकारी महोदय ने संस्थान के भवन निर्माण में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए भी आश्वस्त करते हुए शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया|
उक्त बैठक में उपनिदेशक कृषि महोदय, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, पीओ डूडा, पीओ नेडा आदि जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही साथ बैंकों से प्रमुख रूप से गौरव त्रिपाठी, राजकुमार सक्सेना, दीपक सोनी, अरुणेश सिंह, आलेख जैन, अमित चतुर्वेदी, परवेज अंसारी आदि उपस्थित रहे|