मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का लोक भवन आडिटोरियम लखनऊ से किया गया शुभारम्भ
मुख्य विकास अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा 05-05 लाभार्थियों का गोदभराई एवं अन्नप्राशन करने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली किया रवाना
गत् वर्ष की भांति मा0 मुख्यमंत्रजी जी की अध्यक्षता में प्रदेश में माह सितम्बर, 2024 में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिनांक 04.09.2024 को लोक भवन आडिटोरियम लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद स्तर/ब्लाक स्तर पर देखा गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका की विस्तृत विवेचना उनके द्वारा बच्चों के भविष्य के उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करने के साथ ही 555 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण, हाटकुक्ड मील योजना से संबंधित ’बाल भोग’ पोर्टल, डी.बी.टी. के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बैंक खातों में रू0 8.78 करोड़ बीमा प्रीमियम का अंतरण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की यूनिफार्म के लिए रू0 29 करोड़ का अंतरण किया गया।
जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण श्री गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, मा0श्री सुरेन्द्र चौधरी एम0एल0सी0 के प्रतिनिधि श्री वीरू चौधरी, मा0 श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक के प्रतिनिधि श्री यशवंत कुमार चौधरी, श्री दिनेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री ओम प्रकाश यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर-द्वितीय, श्रीमती संजिता सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर-प्रथम, शहर की समस्त मुख्य सेविकाएं एवं सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में देखा गया। मुख्य विकास अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ 05-05 लाभार्थियों का गोदभराई एवं अन्नप्राशन करने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली संगम सभागार से विकास भवन तक निकाली गयी।