सिरसा में एसडीएफ टैलेंट सम्मान प्रतियोगिता में हुई छात्रों की दिमागी परख,मुख्य अतिथि डॉक्टर अमरेश तिवारी..शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

सिरसा में एसडीएफ टैलेंट सम्मान प्रतियोगिता में हुई छात्रों की दिमागी परख,मुख्य अतिथि डॉक्टर अमरेश तिवारी..शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया

 


 एसडीएफ टैलेंट सम्मान प्रतियोगिता में हुई छात्रों की दिमागी परख

सिरसा,मेजा, प्रयागराज: SDF टैलेंट प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित अमिलाहवा सिरसा मेज प्रयागराज। आपको हर मोड़ पर गुरू की आवश्यकता है। आप चाहे शिक्षा के क्षेत्र में जा रहे हों, चाहे खेल या फिर राजनीति के क्षेत्र में बिना गुरू के सही मार्गदर्शन के आपको सफलता नहीं मिल सकती। उक्त बातें ने एस डी एफ टैलेंट प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर डॉक्टर अमरेश तिवारी बोलते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के जीवन पथ में मील का पत्थर साबित होगा।

ऐसी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए बच्चों को अपने आपको सौभाग्यशाली समझना चाहिए।

उन्होंने छात्रों से कहा कि आप प्रतियोगिता के सम्मान के पीछे न भागें और न ही उसमें सफलता व असफलता पर अपने आपको हीन भावना से ग्रसित होने दें। आप पूरे मन से प्रतियोगिता में भागीदारी करें सफलता आपके कदमों में होगी। आप असफल हो गये हैं तो निराश मत हों क्योंकि आपके लिए दूसरा प्रतियोगिता इंतजार कर रहा है। जिसमें आपको सफलता की इबारत लिखनी है। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित बच्चों से एक ही बात कहूंगा कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी परेशानी हो रही हो आप निःसंकोच मुझसे मिलें मैं आपकी हर तरह से मदद करूंगा इसका वचन देता हूं। आप लोग मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करें। क्योंकि यही वह समय है जब आप अपने को जैसा चाहेंगे वैसा ही ढाल सकते हैं। यह संस्थान सरस्वती पुत्र का संस्थान है जहां के बच्चे आज उच्च पदों पर आसीन हैं।

1.स्थान खुशबु प्रजापति 

2.स्थान उज्ज्वल पाल 

3.स्थान संजय पटेल 

4.स्थान उत्कर्ष यादव 

5.स्थान शुबम पटेल 

6.स्थान अक्षत धवल 

25  बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया यह प्रतियोगिता करीब 5 साल से कराई जा रही है एसटीएफ का पूरा नाम शांति देवी फाउंडेशन का आयोजन अनुज सिंह ने किया था। ACRC इंस्टीट्यूट के डायरेक्ट ! 

 संचालन/प्रबंध इंजीनियर आलोक शुक्ला सरस्वती PCM कोचिंग ने किया। आलोक शुक्ला ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने को कहा था। आज यानी 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के प्रति अपना आभार और प्रेम जताते हैं। कोचिंग में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोचिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।

एपेक्स बायो प्वाइंट के डॉयरेक्टर प्रभांशु दुबे बोलते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के जीवन पथ में मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया 


1.स्थान खुशबु प्रजापति 

2.स्थान उज्ज्वल पाल

3.स्थान संजय पटेल 

4.स्थान उत्कर्ष यादव 

5.स्थान शुबम पटेल 

6.स्थान अक्षत धवल
मंगलम आईकेयर रामनगर ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (Sarvepalli Radhakrishnan Birthday) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teachers Day 2024) मनाया जाता है। शिक्षा के जगत में उनके अतुलनीय योगदान और उपलब्धियों को याद किया जाता है। 5 सितंबर 1888 को जन्मे डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति भी रहे। वह एक प्रतिष्ठित विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित थे। 

 भाषण कैसे दें?शिक्षक दिवस पर भाषण 
सबसे पहले मंच पर जाएं और सभी को प्रणाम करें और अपना भाषण शुरू करें आदरणीय सर प्रणाम और यहां मौजूद सभी साथियों को मेरा नमस्कार। जैसा कि आप जानते हैं कि आज हम सब यहां आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं।मैं सबसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को प्रणाम करता हूं। साथियों डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के महान शिक्षकों में से एक थे। उन्होंने हमेशा अपने छात्रों को मार्गदर्शन किया।















शिक्षक दिवस पर शिक्षक को क्या बोलना चाहिए?
आपका अटूट समर्थन और जीवन के बहुमूल्य सबक मेरे मार्गदर्शक रहे हैं। शिक्षक दिवस की मुबारक!" -"इस शिक्षक दिवस पर मैं आपके द्वारा जीवन भर मुझे दी गई जानकारी को स्वीकार करना चाहता हूं। आप मेरी प्रेरणा का निरंतर स्रोत रहे हैं।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies