बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से शुक्रवार तड़के एक बस कंडक्टर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बैरहना स्थित कब्रिस्तान के सामने सड़क के दूसरी ओर से बस की सफाई के लिए बाल्टी से पानी ला रहा था। डिवाइडर के बीच लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे का सहारा लेकर सड़क पार कर रहा था। खंभे में उतरे करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि कंडक्टर का नाम दादू (40) था। वह मध्यप्रदेश के मनगवां थाने के नीबी गांव का रहने वाला है। वह टूरिस्ट बस में कंडक्टर का काम करता था। दो दिन पहले वह यहां पर बस के साथ आया था। उधर, पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।