प्रदेश में उम्र का शतक पार करने वालों में 62 फीसदी महिलाएं, सबसे ज्यादा उम्रदराज बलिया में
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रदेश में उम्र का शतक पार करने वालों में 62 फीसदी महिलाएं, सबसे ज्यादा उम्रदराज बलिया में

 


यूपी में उम्र के लिहाज से शतक पार करने वालों में 62 फीसदी महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा उम्रदराज मतदाता बलिया में हैं। उसके बाद आजमगढ़, कुशीनगर और लखीमपुर खीरी का नंबर है। टॉप-10 में जौनपुर, प्रयागराज, गोंडा, गाजीपुर, संत कबीरनगर और मिर्जापुर भी शामिल हैं। प्रदेश के सभी जिलों में 100-150 साल के कुल 19378 मतदाता हैं। इनमें 7347 पुरुष और 12030 महिलाएं हैं। 100 साल से अधिक उम्र के प्रदेश में सिर्फ एक थर्ड जेंडर मतदाता बलरामपुर में हैं। बलिया में सबसे ज्यादा 1008 मतदाता उम्र का शतक पार कर चुके हैं। उसके बाद 924 मतदाताओं के साथ आजमगढ़ का नंबर है। लेकिन, 100 साल से ऊपर की महिला मतदाताओं में आजमगढ़, बलिया से ऊपर है। आजमगढ़ में 609 और बलिया में 516 महिला मतदाता शतायु के पार हैं। बलिया के बराबर ही खीरी में 516 महिला मतदाता उम्र की इस श्रेणी में हैं। प्रदेश में 100 से अधिक उम्र के सबसे कम 14 मतदाता महराजगंज में हैं। उसके बाद 19 मतदाताओं के साथ सिद्धार्थनगर का नंबर है।


100+ पुरुषों के लिहाज से टॉप-5 जिले

बलिया (492), कुशीनगर (366), खीरी (337), आजमगढ़ (315), प्रयागराज (303)।


100+ महिलाओं के लिहाज से टॉप-5 जिले

आजमगढ़ (609), बलिया (516), खीरी (516), कुशीनगर (491), गाजीपुर (406)।


किस जिले में कितने 100-150 साल के मतदाता

सहारनपुर-481, मुजफ्फरनगर-414, मेरठ-464, गाजियाबाद-311, बुलंदशहर-344, गौतमबुद्धनगर-90, बागपत-101, आगरा-422, अलीगढ़-129, मथुरा-338, फिरोजाबाद-87, मैनपुरी-89, एटा-245, हाथरस-116, बरेली-208, बदायूं-243, शाहजहांपुर-184, पीलीभीत-114, मुरादाबाद-68, रामपुर-63, बिजनौर-114, अमरोहा-55, कानपुर नगर-255, कानपुर देहात-423, इटावा-255, फर्रुखाबाद-74, कन्नौज-348, औरेया-104, प्रयागराज-627, फतेहपुर-85, प्रतापगढ़-202, कौशाम्बी-48, झांसी-40, ललितपुर-63, जालौन-175, हमीरपुर-179, महोबा-114, बांदा-126, चित्रकूट-57, वाराणसी-151, जौनपुर-671, गाजीपुर-580, चंदौली-270, मिर्जापुर-490, सोनभद्र-79, भदोही-122, आजमगढ़-924, मऊ-320, बलिया-1008, गोरखपुर-120, महराजगंज-14, देवरिया-153, कुशीनगर-857, बस्ती-232, सिद्धार्थनगर-19, संत कबीरनगर-495, लखनऊ-190, उन्नाव-291, रायबरेली-49, सीतापुर-297, हरदोई-308, खीरी-853, गोंडा-583, बहराइच-348, बलरामपुर-111, श्रावस्ती-106, अयोध्या-376, सुल्तानपुर-85, बाराबंकी-326, अम्बेडकरनगर-109, कासगंज-192, अमेठी-169, हापुड़-170, शामली-199, संभल-256।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies