बलिया के भोजापुर मार्ग स्थित डाकबंगला के निकट पुलिस चौकी के सामने बीती रात आभूषण की दो दुकानों का ताला तोड़कर और तिजोरी को कटर से काटकर करीब 60 लाख से अधिक रुपये के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह टहलने निकले किशोरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों को फोन करके बुलाया। बैरिया रकबा टोला निवासी पप्पू सोनी की अंबे ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान हैं। इस दुकान से आठ किलो चांदी और लगभग 300 ग्राम के सोने के गहने चोर चुरा ले गए हैं। कोटवां रानीगंज के प्रमोद सोनी की दुकान से चोरों ने लगभग आठ किलो चांदी के गहने व 250 ग्राम सोने के गहने चुरा लिए। चोर दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी खोल ले गए। सूत्रों के अनुसार पीड़ित दुकानदार गहने बंधक रखकर ब्याज पर पैसा देते हैं, इसलिए गहनों की मात्रा बढ़ सकती हैं।
घटना की सूचना पर सीओ उस्मान, एसएचओ रामायण सिंह, चौकी इंचार्ज अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।