चौकी के सामने ही चोरी: आभूषण की दो दुकान को चोरों ने खंगाला, तिजोरी काटकर 60 लाख के गहने पार; व्यापारी नाराज
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

चौकी के सामने ही चोरी: आभूषण की दो दुकान को चोरों ने खंगाला, तिजोरी काटकर 60 लाख के गहने पार; व्यापारी नाराज

 


बलिया के भोजापुर मार्ग स्थित डाकबंगला के निकट पुलिस चौकी के सामने बीती रात आभूषण की दो दुकानों का ताला तोड़कर और तिजोरी को कटर से काटकर करीब 60 लाख से अधिक रुपये के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह टहलने निकले किशोरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों को फोन करके बुलाया। बैरिया रकबा टोला निवासी पप्पू सोनी की अंबे ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान हैं। इस दुकान से आठ किलो चांदी और लगभग 300 ग्राम के सोने के गहने चोर चुरा ले गए हैं। कोटवां रानीगंज के प्रमोद सोनी की दुकान से चोरों ने लगभग आठ किलो चांदी के गहने व 250 ग्राम सोने के गहने चुरा लिए। चोर दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी खोल ले गए। सूत्रों के अनुसार पीड़ित दुकानदार गहने बंधक रखकर ब्याज पर पैसा देते हैं, इसलिए गहनों की मात्रा बढ़ सकती हैं।


घटना की सूचना पर सीओ उस्मान, एसएचओ रामायण सिंह, चौकी इंचार्ज अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।

Theft front of police post in ballia Thieves ransacked two shops took away jewellery worth 60 lakh rupees
रॉड से चाड़कर उठाया गया दुकान का शटर। 
चोरी की घटना से नाराज सराफा व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें, दिया धरना
एक ही रात दो आभूषणों की दुकानों पर 60 लाख रुपये से अधिक के आभूषणों की चोरी के मामले में क्षेत्र के सभी आभूषण व्यवसायी लामबंद हो गए हैं। स्वर्णकारों ने बैरिया डाक बंगला में शनिवार को बैरिया पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

आभूषण व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस चौकी बैरिया के निकट डाक बंगला रोड पर शुक्रवार की रात दो आभूषण की दुकानों में चोरी की घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। जब तक पुलिस मामले का राजफाश करके चोरी गया आभूषण बरामद नहीं कर लेगी तब तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना जारी रहेगा।

स्वर्णकार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील सराफ मौके पर पहुंचे। व्यापारियों से वार्ता के बाद उन्हें समझाया बुझाया। प्रदेश व जिला संघ के पदाधिकारियों ने धरना समाप्त कराते हुए तीन दिन का मौका पुलिस को दिया।अगर पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद नहीं करती है तो पुलिस के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के संबंध में त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया। अशोक कुमार सराफ, विजय वर्मा, संतोष सराफ, पप्पू सोनी, मुकेश सोनी, सिंपू सोनी, अमित सोनी, पिंटू वर्मा, रिंकू वर्मा, शशिकांत वर्मा, सुनील सराफ, जयप्रकाश सोनी मौजूद रहे। आभूषण व्यवसायी पूरे दिन अपनी दुकानों को बंद कर धरने पर बैठे रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies