प्रयागराज: विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर मौन श्रद्धांजलि, अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर मौन श्रद्धांजलि, अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन



प्रयागराज: विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर मौन श्रद्धांजलि, अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन


माननीय मंत्री जी तथा अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा विभाजन विभीषिका पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन


विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर बुधवार को मौन श्रद्धांजलि, अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन द्वारा आर्यकन्या इण्टर कालेज, मुट्ठीगंज में किया गया। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री उ0प्र0सरकार श्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी, माननीय सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 महापौर श्री उमेशचंद्र गणेश केसरवानी तथा उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा विभाजन विभीषिका के विस्थापित परिवारों और त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वालों की याद में आयोजित मौन शांति पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

      इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी जी ने कहा कि आजादी की खुशी है, किन्तु विभाजन का दर्द भी इतना है कि उसे भुलाया नहीं जा सकता। आंखों में एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ खून के आंसू थे। उन्होंने कहा कि हम रहें, न रहे यह देश रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनी को देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं। विभाजन विभीषिका का दृश्य देखकर अत्यन्त कष्ट हुआ। मा0 प्रधानमंत्री जी ने हम सभी को विभाजन विभीषिका स्मृति का सदैव स्मरण रखने के लिए कहा है।  

      मा0 महापौर श्री गणेश चन्द्र उमेश केसरवानी जी ने कहा कि हमें इस त्रासदी का स्मरण करके भविष्य में ऐसे खतरों के प्रति आगाह व सचेत रहना होगा। हमें अपने अतीत का स्मरण करते हुए भारत के भविष्य के विषय में भी सोचना होगा। कार्यक्रम में पीड़ित सिंधी समाज के श्री विजय पुर्सवानी जी के द्वारा जब अपने पुरखों की व्यथा सुनाई गई, तब वहां उपस्थित लोगो की आंखे नम हो गई। उन्होेने यह भी कहा कि हम शरणार्थी नहीं है हम भारतीय थे हैं और रहेंगे। कार्यक्रम में पंजाबी समाज से श्री दलजीत सिंह तथा अन्य लोग भी सम्मिलित हुए।

     कार्यक्रम में क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन माननीय मंत्री जी तथा अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आर्य कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में अभिलेख प्रदर्शनी का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

    इस अवसर माननीय मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला पासवान, डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, श्री नीरज त्रिपाठी, श्री अमरनाथ मौर्य काशी प्रांत, श्री राजेन्द्र मिश्र महानगर अध्यक्ष भाजपा, श्री विनोद प्रजापति अध्यक्ष जमुनापार भाजपा, मा0 कविता पटेल अध्यक्ष गंगापार भाजपा, श्री अश्विनी पटेल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, डा0 अंगद पटेल भाजपा, श्री गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, श्री भोलानाथ कनौजिला जिला विकास अधिकारी, श्री अशोक कुमार मौर्य परियोजना निदेशक, श्री अनिल गुप्ता चीफ वार्डेन,श्री नीरज मिश्रा नियंत्रक सिविल डिफेंस, ब्लाक प्रमुख कोरांव, क्षेत्रीय सहसंयोजक काशी प्रांत, सागर पांडे, शुभम शुक्ला, बृज मोहन, श्री विजय पटेल, श्री हरिश्चन्द्र दुबे, श्री विकास यादव, श्री शुभम कुमार तथा विद्यालय के प्रवक्ताओं, छात्राओं सहित विभाजन विभीषिका से पीड़ित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies