प्रयागराज: एन डी आर एफ की टीम ने रूद्र प्रयाग विद्या मंदिर स्कूल के बच्चो को सिखाएं आपदा प्रबंधन के गुण
11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीमें श्री मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता , स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है।
इसी क्रम में आज 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11k के निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा रूद्र प्रयागराज विद्या मंदिर, शांतिपुरम, प्रयागराज में आपदा प्रबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एवं आपदा प्रबंधन के तकनीकों को टीम द्वारा डेमोंसट्रेशन , क्रियान्वित किया गया। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। साथ ही अग्निशमन यंत्र चलाना, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, सीपीआर देना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे। प्राकृतिक आपदाओं एवं मानवीय आपदाओं से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गौरी द्विवेदी सहित विद्यालय के स्टॉफ उपस्थित थे। INSP Anil Kumar NDRF team Varanasi 6361622466