मां गंगा ने बड़े हनुमान मंदिर में किया प्रवेश, हर-हर महादेव और जय मां गंगा के गूंजे जयकारे
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मां गंगा ने बड़े हनुमान मंदिर में किया प्रवेश, हर-हर महादेव और जय मां गंगा के गूंजे जयकारे

 

मां गंगा बुधवार को श्री बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश कर गईं। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद गंगाजी के मंदिर में प्रवेश करते ही हर हर महादेव, जय बजरंग बली और जय मां गंगे के जयकारे गूंजने लगे। महंत बलवीर गिरि ने विधि विधान में मां गंगा की पूजा की और उसके बाद आरती उतारी। यह दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त सुबह से ही मंदिर पर पहुंच गए थे। लगातार बढ़ रहीं गंगा ने बुधवार को श्री बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश कर हनुमानजी को स्नान कराया। मंदिर के दरवाजा पर पहुंचने पर महंत बलवीर गिरि महाराज ने मां गंगा का स्वागत किया और विधि विधान से पूजा कर गंगा आरती की। इसके बाद मां गंगा ने मंदिर में प्रवेश किया। देखते ही देखते पूरा मंदिर लबालब हो गया. गंगा मां की जै के जयकारे गूंजते रहे। अब श्री बड़े हनुमानजी के विग्रह की पूजा श्री राम जानकी मंदिर में स्थापित कर नियमित पूजा अर्चना की जाएगी। मां गंगा के मंदिर परिसर में प्रवेश करने पर महंत बालवीर गिरी ने आरती और दूध अर्पित कर मां भागीरथी का स्वागत किया। विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की गई। पूरा मंदिर परिसर गंगा नदी में तब्दील हो गया है।  

Maa Ganga entered the Bade Hanuman temple, echoes of Har Har Mahadev and Jai Maa Ganga echoed.

यह दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर सुबह से ही पहुंचे थे। लगभग हर वर्ष मां गंगा मंदिर में प्रवेश करती हैं। दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रहती हैं। 
Maa Ganga entered the Bade Hanuman temple, echoes of Har Har Mahadev and Jai Maa Ganga echoed.

गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यूपी सहित आसपास के प्रदेशों में हो रही भारी बारिश के कारण नहरों और बेराज का गेट गंगा नदी में खोल दिया गया है। 
Maa Ganga entered the Bade Hanuman temple, echoes of Har Har Mahadev and Jai Maa Ganga echoed.

अब शहर में प्रवेश कर सकता है बाढ़ का पानी
श्री बड़े हनुमान मंदिर जलमग्न हो चुका है। गंगा अपने पूरे उफान पर हैं। अब बाढ़ का पानी शहर के निचले इलाकों में प्रवेश करने लगा है। इसके चलते घरों में रहने वाले लोग अब सुरक्षित स्थान की ओर पहुंचने लगे हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies