अयोध्या:-
प्रतिष्ठित मीडिया टाइम्स नाऊ द्वारा नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित शानदार कार्यक्रम में देश के कुल 12 लोगों को किया जाएगा सम्मानित।
सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव पांचवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को 2021 से निशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से निःशुल्क प्रदान किया जाता है। समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें खाकी वाले गुरुजी नाम से बुलाते हैं। *रणजीत यादव द्वारा मलिन बस्ती के विकास,संवर्धन एवं शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे इस अनुकरणीय प्रयास के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित करने लिए आवागमन हेतु हवाई जहाज का टिकट प्रदान करते हुए आमंत्रित किया गया है।रणजीत यादव ने कहा कि यह पुरस्कार माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मित्रों के सहयोग तथा स्वयं के कठिन परिश्रम का परिणाम है! अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।