सिपाही भर्ती परीक्षा : पहले दिन नौ हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 36500 हुए शामिल, कहीं गड़बड़ी की शिकायत
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

सिपाही भर्ती परीक्षा : पहले दिन नौ हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 36500 हुए शामिल, कहीं गड़बड़ी की शिकायत

 


सिपाही भर्ती 2024 के लिए शुक्रवार को जनपद में हुई परीक्षा में लगभग नौ हजार अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। हालांकि कुल उपस्थिति करीब 80 फीसदी रही। पहले दिन परीक्षा में कुल 36500 अभ्यर्थी शामिल हुए। अफसरों का दावा है कि दो पालियों में हुई परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई। जनपद में कुल 63 केंद्रों पर परीक्षा की शुरुआत शुक्रवार से हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई। जनपद में दोनों पालियों में से प्रत्येक में 22,872 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। इस तरह से पहले दिन कुल 45,744 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इनमें से लगभग 36500 के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि नौ हजार ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के लिए हर केंद्र पर पांच पुलिसकर्मी तैनात रहे जबकि इनके पर्यवेक्षण के लिए दो एसीपी स्तर के अधिकारियों को लगाया गया था। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित एसीपी व थाना प्रभारी अपने-अपने सर्किल/क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे। सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। आगे की परीक्षाएं भी इसी तरह शांतिपूर्वक कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

2.28 लाख अभ्यर्थियों को जारी हुआ है एडमिट कार्ड

अफसरों ने बताया कि कुल पांच दिनों में परीक्षा आयोजित कराई जानी है, जिसके लिए प्रयागराज में 2.28 लाख अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया है। प्रत्येक पाली में 22,872 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था अलग-अलग केंद्राें पर की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies