अयोध्या:
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
आज भीषण दुर्घटना में समांथा के श्री जर्नादन यादव व उनकी पुत्री, बरांव के विमल सोनी श्री वीरू निषाद के दुखद निधन पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया, इसके अलावा इमिलया के उत्तम दूबे के मेडिकल शाप के उद्घाटन में भी उपस्थित रहे
चरावा के वीरेन्द्र भारती जाना बाजार के राज तिवारी के दादी,गोसाईगंज के श्री संतोष पटेल के पिता के दुखद निधन पर पहुंच कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ भदार, शक्तीपुर, नंसा बाजार, तंडौली, मया,नकटवारा में अपनों के सुख दुख में शामिल हुआ। युवा हृदय सम्राट अपना दल के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह निरंतर क्षेत्र के विभिन्न लोगों के दुखों में शामिल होने के अलावा क्षेत्र में मांगलिक कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जनता के दिलों की धड़कन बन गए हैं तथा जनता के चाहते भी बन गए हैं उनके निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करने के कारण लोगों में उनके प्रति गहरी सहानुभूति भी है युवा नेता प्रमोद सिंह आज क्षेत्र में लोगों की जुबान में हमदर्दो की श्रेणी में माने जा रहे हैं। उनके क्षेत्र भ्रमण तथा जनहित के कार्यों की जनता में जमकर सराहना भी होती है। इस बार जनता अपने चाहते नेता प्रमोद सिंह को विधायक के रूप में देखना चाहती है। प्रमोद सिंह का कहना है कि हम विधायक बने या ना बने लेकिन जनता के सुख दुख में मैं अपने जीवन को समर्पित करता रहूंगा।