अधिवक्ता का बेटा बना न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन में वैज्ञानिक
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

अधिवक्ता का बेटा बना न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन में वैज्ञानिक



मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

सोहावल विकासखंड क्षेत्र के बड़ागांव के मजरे लोधे उपाध्याय का पुरवा निवासी अधिवक्ता संजय कुमार पाण्डेय के पुत्र प्रज्जवल पाण्डेय इंजीनियरिंग की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा गेट GATE में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में ऑल इंडिया रैंक 75वीं रैंक अर्जित कर भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग के न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया में वैज्ञानिक अधिकारी ग्रेड ए के पद पर चयनित हुआ । पिता संजय पाण्डेय ने बताया कि प्रज्जवल छात्र जीवन में सदैव मेधावी रहा है ! प्रज्जवल के चाचा एवं लोको पायलट सुजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रज्जवल का लक्ष्य सदैव जीवन में उच्चतम स्तर पर पहुँचना रहा है एवं आज उसने अपने स्व दादा जी श्री बृज बिहारी पाण्डेय के साथ पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है ! प्रज्जवल की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पूरा परिवार आनंदित है ! ्अयोध्या जिले के लाल की इस सफलता पर कृष्ण बिहारी पाण्डेय, मुकुट बिहारी पाण्डेय,स्वतंत्र पाण्डेय, प्रत्यक्ष पाण्डेय, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अमरीष सिंह, विभाग प्रमुख जयप्रकाश सिंह जिला मंत्री सुजीत कुमार पांडे जिला संरक्षक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विवेक जायसवाल, जिला प्रचार प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी, संगठन मंत्री शुभम , रामप्रकाश कनौजिया, इंजीनियर रवि तिवारी, निवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies