मतदाता जागरूकता अभियान प्रयागराज -बोटिंग फॉर वोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत CDO एवं DIOS PN Singh ने हरी झंडी दिखाकर सभी 12विधानसभा के बैनरो गुब्बारों
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

मतदाता जागरूकता अभियान प्रयागराज -बोटिंग फॉर वोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत CDO एवं DIOS PN Singh ने हरी झंडी दिखाकर सभी 12विधानसभा के बैनरो गुब्बारों

 


मतदाता जागरूकता अभियान प्रयागराज -बोटिंग फॉर वोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत CDO एवं DIOS PN Singh ने हरी झंडी दिखाकर सभी 12विधानसभा के बैनरो गुब्बारों, फूलों सहित 25 मई को मतदान अवश्य करें के जय घोष के किला /VVIP घाट से रवाना किया। इस अवसर पर संगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु विद्द्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आमजन, सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। DIOS PNSingh ने पुष्पगुच्छ दे कर CDO महोदय का स्वागत किया। GIC एवं KPIC के स्काउट बैंड के बच्चों ने सभी का स्वागत किया। DIOS PNSINGH ने अपने सम्बोधन में कहा की जनपद में शत -प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक कार्ययोजना के माध्यम से तिथिवार कार्यक्रम कराये जारहे हैं। संगम क्षेत्र में बोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 12विधानसभा की नाम पट्टीका लगी हुयी मोटर बोट को निर्धारित जल मार्गो पर चलाकर सरस्वती घाट, अरेल घाट, संगम पर उपस्थित जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। CDO महोदय ने इस कार्यक्रम को अनूठा व प्रेरक बताते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी व्यवस्था से सभी को अवगत कराया। CDO महोदय ने विभिन्न ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 25मई को मतदान अवश्य करें, साथ ही परिवार, पास पड़ोस के लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा की आपके सम्लित सहयोग से प्रयागराज का मतदान प्रतिशत एक रिकार्ड स्थापित करेगा। 

अजय जी जो स्वीप के आईकन हैं, उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भब्य एवं आकर्षक सैंड आर्ट के माध्यम से जागरूकता दर्शित करता हुआ एक आकृति बनायीं गयी जिसकी जम कर सराहना हुयी। मंच के एक तरफ लोक तंत्र की वाल पर अपने हस्ताक्षर कर के मतदान के संकल्प को दोहराया। दूसरी तरफ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अपने व्हाट्सप्प की डप पर लगाकर मतदान की अपील को जन जन तक पहुंचाया। DIOS PNSINGH ने कहा की दोनों लोकसभा क्षेत्रों के गांव गांव जागरूकता का यह कार्यक्रम क्रम आगामी निर्वाचन तक गतिमान रहेगा घाट पर देखने वालों ने इस अभियान की जमकर सराहना की। उच्च शिक्षा की ऒर से प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, ADIOS LB Maurya, DK singh, BS yadav, उप मेला धिकारी, स्वीप टीम के अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, किरन राय, मुकेश, इरसाद, हसबीन, अरविन्द गौतम, देवेंद्र सिंह, सहित नगर क्षेत्र के 500से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में CDO महोदय द्वारा शपथ भी दिलायी गयी। DIOS ने सभी के प्रति सम्मान व आभार के साथ समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies