बहराइच जिले में सबसे बड़े मोटरसाइकिल गिरोह के सदस्यों का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बहराइच जिले में सबसे बड़े मोटरसाइकिल गिरोह के सदस्यों का पुलिस ने किया पर्दाफाश।


बहराइच।बहराइच जिले में 11 गाड़ियों की खेप के साथ मोटरसाइकिल गिरोह के सदस्य पकड़े गए | उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराही पुलिस बल द्वारा नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर केवलपुर नहर पुलिया पर पहुंच कर आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक मोटर साइकिल UP78GJ2633 अपाची आरटीआर 160 सीसी को दो व्यक्ति तेज रफ्तार से चलाते हुए रुपईडीहा से बाबागंज की तरफ जा रहे थे जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया और वाहन चालक से गाड़ी का पेपर मांगा गया तो दोनो व्यक्ति गाडी का कोई वैध कागजात नही दिखा सके | शंका होने पर मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट पर अंकित रजि0न0 UP78GJ2633 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो उक्त गाडी मो0 रियाज पुत्र फरियाज नि0 प्लाट न0 66 A नई बस्ती गदियाना पी0ए0सी0 रोड़ कानपुर नगर के नाम पर पंजीकृत है, मोटर साइकिल पर बैठे दोनो व्यक्तियों से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो व्यक्ति थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर है । उक्त गाडी के सम्बंध मे पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि यह जो अपाची गाड़ी है चोरी की है हम लोगों ने इसे चन्द्रकांत अस्पताल कानपुर नगर से लगभग 01 साल पहले चोरी किये था । काफी कड़ाई से दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम दोनों दूसरे जिलो तथा नेपाल से मोटरसाइकिलें चुराकर लाते है तथा चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर नेपाल से चुरायी हुई मोटरसाइकिलें भारत मे व भारत से चुराई मोटरसाइकिलों को नेपाल मे बेचकर धन अर्जित कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण तथा अपना शौक पूरा करते है । हम लोगो द्वारा मिलकर नेपाल राष्ट्र व अन्य जिले से कुछ मोटर साइकिल चोरी करके उनका नम्बर प्लेट बदलकर व चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर कूटरचित कर बेचते है | अभियुक्तगणों की निशानदेही पर अभियुक्त मो0 रियाज के लहरपुरवा गांव मे स्थित बन्द पड़े मकान के हाते मे पड़े टीन शेड के नीचे त्रिपाल से ढकी हुई मोटर साइकिलों पर से तिरपाल हटाकर देखा गया तो 10 की संख्या में भिन्न -भिन्न कम्पन्नियो की मोटर साइकिलें बरामद हुई । चोरी की मो0सा0 बरामदगी के आधार पर पकड़े गये व्यक्तियो को हिरासत पुलिस में लिया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 251/2024 धारा 411,413,420,467,468,471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया जा रहा । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव ,उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा चौकी प्रभारी बाबागंज ,का0 राहुल सिंह प्रथम ,का0 आशीष सिंह , का0 हेमन्त कुमार वर्मा , का0 राहुल सिंह द्वितीय , का0 सूर्यकान्त पाण्डेय शामिल रहे |


गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies