मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय जी के समर्थन में आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा० संजय निषाद ने परशुराम महिला महाविद्यालय, तारुन, गोसाईगंज में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने हेतु हर एक बूथ से भाजपा को विजयी बनाने की अपील किया।गोसाईगंज के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी “खब्बू” ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री डा० संजय निषाद को हनुमान जी की शक्ति के प्रतीक “गदा” भेंटकर स्वागत-अभिनंदन किया।इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल न पं अध्यक्ष गोशाईंगंज, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप शर्मा, ब्लॉक प्रमुख फयाराम वर्मा, मनींद्र शुक्ला मन्नू, श्रीनाथ निषाद , लोकसभा सहसंयोजक राममोहन भारती, विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष/पदाधिकारी,निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में देवतुल्य जनमानस मौजूद रहे।