नीलांजना समाभासं रविपुत्रम यमराजन,
छाया मार्तंड संभुतम, तम नमामि शनैश्चरम"
दिवाकर सिंह
लखनऊ : कृष्णा नगर, आलमबाग स्थित श्री शनि धाम मन्दिर पहुंच आराध्य शनि देव के दर्शन- पूजन कर लोक कल्याण की कामना की।
शनि धाम मन्दिर के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व MLC अरविंद त्रिपाठी 'गुड्डू' जी द्वारा अयोजित भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मा. विधायक @yogeshshuklabkt जी, श्रीमती नमृता पाठक जी, कर्नल दया शंकर दुबे जी, शंकरी सिंह जी एवं श्याम तिवारी जी उपस्थित रहे।