ह्यूमन चेन फार वोट में- उमड़ी भीड़ ‘‘आप का मतदान-प्रयागराज की शान‘‘
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

ह्यूमन चेन फार वोट में- उमड़ी भीड़ ‘‘आप का मतदान-प्रयागराज की शान‘‘

 


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद प्रयागराज में दिनांक 25.05.2024 को मतदान सम्पन्न होना है। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्र्तगत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया गया है। ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया जा सका है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण कराये जाने एवं आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज की सभी विधान सभा क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु मानव-श्रंृखला बनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम सुभाष चैराहा सिविल लाइन्स में सम्पन्न हुआ। जिसमें शहर के माध्यमिक विद्यालयों के 10 हजार बच्चे एवं लगभग 3 हजार स्वैच्छिक संगठनों के वालेंटियर्स सम्मलित हुये। सर्वप्रथम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज तथा श्री0पी0एन0सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप तथा गणमान्य जनो द्वारा राष्ट्र के सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 



मुख्य मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मतदान हेतु जिलाधिकारी महोदय की अपील पत्र का वितरण सम्पूर्ण जन मानस में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को घरो से निकल कर हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि हमारे बच्चे अपने माता-पिता, घर परिवार सहित पास-पड़ोस को भी मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोघन में कहा कि प्रयागराज बुद्धिजीवियों का शहर है अतः यहाॅ का मतदान प्रतिशत आयोग द्वारा अपेक्षित 70 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है वे 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता के रूप में अवश्य रजिस्टर कराये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करायी जा रही है, मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। विशाल मानव-श्रृंखला को देखते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा विश्वास है कि हम लक्ष्य में अवश्य सफल होगें। ह्यूमन चेन फार वोट का यह कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में एक साथ सम्पन्न हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों के साथ-साथ जनपद के सभी 1120 माध्यमिक विद्यालयों एवं समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनायी गयी। एक अनुमान के आधार पर सम्पूर्ण जनपद में पाॅच से छः लाख प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गयी। कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ दाता डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के साथ-साथ व्यापार मण्डल, टैम्पो टैक्सी यूनियन, सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति के वालेंटियर भी सम्लित हुये। इस अवसर पर स्वीप आॅइकन सोनाली चक्रवर्ती, अजय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी (दुकान जी), सुशील खरबन्दा, रघुनाथ द्विवेदी, सहित स्वीप टीम के सह जि0वि0नि0 एल0बी0मौर्य, धमेंन्द्र कुमार सिंह, डाॅ0 बी0एस0यादव, के0के0त्रिपाठी, किरन राय, बृजेश श्रीवास्तव, अनुपम परिहार, श्रीमती एकता शुक्ला, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह एवं जनपद के क्रीडा अध्यापक, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के सभी सम्मानित कार्मिक गण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा स्काउट बैण्ड वादन रहा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी। अन्त में पी0एन0सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा सभी के प्रति आभार/धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies