दिनांक-02.04.2024
थाना –जीआरपी गोण्डा, अनुभाग गोरखपुर
अन्तर्गत धारा 60आबकारी अधि0 मे अभियुक्त का नाम व पता
मु0अ0सं0-61/23 धारा-60 आबकारी अधि0 भादवि थाना जीआरपी गोण्डा
अभियुक्तगण का नाम व पता, कार्यवाही का विवरण
1.प्रेम कुमार सहनी पुत्र नुनु सहनी नि0 अफजला टोले खेवा थाना बिरोल जन0- दरभंगा, बिहार उम्र करीब 28 बर्ष
उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय अनुभाग गोरखपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने तथा रेलवे स्टेशनो पर संघन चेकिंग हेतु निर्देश के क्रम मे श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के निकट प्रर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार शर्मा थाना जीआरपी गोण्डा के नेतृत्व में व0 उप नि0 श्री हरिवंश यादव व हे0का0 विपिन कुमार पाण्डेय तथा का0 रामू सिंह थाना जीआरपी गोण्डा तथा आरपीएफ टीम व सीआईबी के संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को अग्रेजी शराब Bag piper ब्राण्ड के 180 ML के 141 कागज के पैकेट, 8PM ब्राण्ड के 180 ML के 217 कागज के पैकेट, Green label ब्राण्ड के 180 ML के 96 पैकेट कागज के, तथा Red Russian ब्राण्ड के 180 ML के 48 कागज के पैकेट में कुल 90.36 लीटर (कुल 502) पैकेट 180 ML के साथ रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म न0 -2 के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पता -
1. प्रेम कुमार सहनी पुत्र नुनु सहनी नि0 अफजला टोले खेवा थाना बिरोल जन0- दरभंगा, बिहार उम्र करीब 28 बर्ष
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. व0उपनि0 श्री हरिवंश यादव, थाना जीआरपी गोण्डा
2. हे0का0 विपिन कुमार पाण्डेय , थाना जीआरपी गोण्डा
3. का0 रामू सिंह थाना जीआरपी गोण्डा
4.
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण