मनोज तिवारी मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सर्किट हाउस मे आज बीजेपी के पदाधिकारियों, जिला प्रशास और ट्रस्ट की एक अहम बैठक हुई।
जिसने आने वाले लोगों को किस तरह से सभी व्यवस्थाएं कराई जाए, सुरक्षा ,, आवास, स्वास्थ्य को लेकर क्या तैयारी हो इस पर चर्चा हुई। चूंकि बीजेपी 22 जनवरी के बाद भी श्रद्धालुओं को अयोध्या लाकर दर्शन करवाए इस लिए उसके बाद भी किस तरह की तैयारी हो इसका एजेंडा भी विमर्श में आया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 48 दिनों का एक और कार्यक्रम बीजेपी कर रही है इससे पूरा देश जुड़े तैयारी इसको लेकर भी हो रही है।
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, तरुण चुग, विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नीतीश कुमार, सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त आदि शामिल रहे
