अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र में वन विभाग और की पुलिस मिली भगत से चीरा जा रहा है धरती का सीना
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र में वन विभाग और की पुलिस मिली भगत से चीरा जा रहा है धरती का सीना



पुलिस प्रशासन तथा वन विभाग की जानकारी में हो रहा है अवैध खनन अधिकारी मौन

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

 तारुन पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने की मिली भगत से अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत आज दिनदहाड़े दहलवा गांव के निकट के गांव के उत्तर तरफ स्थित भीटा लगातार रातों दिन जेसीबी मशीन के अलावा दर्जनों भर टालियो के साथ अवैध खनन कर जहां शासन प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों का भी जमकर उल्लंघन किया जा रहा है यही नहीं अवैध खनन पर हाईकोर्ट का भी सख्त निर्देश है की अवैध खनन किसी भी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए किंतु सब कुछ ढाक के तीन पात हो गया है क्योंकि स्थानीय पुलिस प्रशासन हुआ तथा खनन विभाग हुआ अवैध खनन वालो पर चंद्र रुपए की लालच में मेहरबान बनै हुए है बताया जाता है कि क्षेत्र में दर्जनों जेसीबी दिनभर खुदाई करने का जुगाड़ ही बनाया करती है जिसका खामियाजा है कि आज दिनदहाड़े जेसीबी मालिकों के द्वारा अवैध खनन करने का काम उपरोक्त गांव के निकट किया जा रहा है किंतु पुलिस और संबंधित विभाग अपने आंख में काली पट्टी बांधकर चंद्र रुपए की लालच में रोक लगने में मजबूर बना हुआ है दहलों की उत्तर भीटा पर सुबह हो या शाम दिन हो या रात जेसीबी अवैध खनन बंद करने का नाम नहीं देती है फिर भी खुलेआम अवैध खनन हो रहा है।समाचार लिखे जाने तक जेसीबी संचालक ने प्रशासन और खनन विभाग पर बी बना हुआ है वहां पर यदि कोई मीडिय कर्मी जाता है तो उसे ड्राइवर तथा बनाए गए तथागत कथित जेसीबी ठेकेदारों द्वारा घेर कर बेजज्जत का प्रयास किया जाता रहता है यहां तक की मीडिया कर्मी को भी मारने पीटने की भी धमकी दे देखकर हो रहे अवैध खनन स्थल से भाग देने का भारतम प्रयास किया जाता रहता है ।

हैं किंतु इस सरकार में सख्त आदेशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोलबाला दिखाई पड़ रहा है। यहां तक कहा जाता है कि यह मेरा काम है कि किसी की हिम्मत नहीं है की रुकवा सके। इस बात जब थाना अध्यक्ष तरुण से जानकारी करनी चाही तू उनके सीयूजी नंबर नेटवर्क के बाहर बता रहा था जिस वजह से बात नहीं हो सकी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies