परिवहन निगम मुख्यालय में वीडियों कांफ्रेसिंग से बैठक करते विभागीय अधिकारी
दिवाकर सिंह
लखनऊ : 22 जनवरी राष्ट्रीय पर्व, के अवसर पर अयोध्या धाम परिवहन संचालन के मद्देनजर परिवहन निगम मुख्यालय सभागार में आर0 एन0 वर्मा मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक) की अध्यक्षता में एवं मनोज पुन्डीर प्रधान प्रबंधक (संचालन), अजीत सिंह प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक), एस0 एल0 शर्मा प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक) एवं अक्षय कुमार, सेवा प्रबन्धक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की उपस्थिति में विडियों काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों/सेवा प्रबन्धकों की अयोध्या संचालन से संबन्धित बैठक संपन्न हुई।समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को संचालन सम्बन्धित सुझाव / निर्देशित दिए गये।
अयोध्या संचालन से संबन्धित बसों की हर समय उपलब्धता,अयोध्या के लिए संचालित होने वाली बसें समय-सारणी के अनुसार संचालित होने,श्रृद्धालुओं हेतु यात्रा के दौरान बसों में ढाबों पर बसों में राम धुन बजने तथा इसका दैनिक अनुश्रवण यातायात अधीक्षक, यातायात निरीक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा किया जाये।
बस स्टेशनों पर शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। बस स्टेशनों पर स्थापित कैंटीन्स/स्टाल की भी साफ-सफाई रखने,बसों में चालक/परिचालक वर्दी में रहें,क्षेत्रीय अधिकारी अपने क्षेत्र के नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अलाव जलाने का प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें। समस्त सेवा प्रबन्धक यह सुनिश्चित करें कि वाहन के ब्रेक डाउन होने पर तत्काल अटेन्ड किया जाये तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न हो,क्षेत्रीय प्रबन्धक/सेवा प्रबन्धक बाहर की वाहनों को डीजल की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।क्षेत्रीय प्रबन्धक अयोध्या को एक कन्ट्रोल रूम बनाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त क्षेत्र अपना हेल्प डेस्क स्थापित करें। बसों की साफ-सफाई एवं रख रखाव के संबन्ध में शत-प्रतिशत सजगता बर्ती जाये। शीत ऋतु के दृष्टिगत समस्त वाहनों में शीशें लगे हों तथा कोहरे से रोकथाम हेतु बसों में फाॅग लाइट एवं रिफलेक्टिव टेप लगे होने चाहिए। हर बसों में डेस्टिनेशन बोर्ड लगे होने चाहिए। समस्त क्षेत्र अयोध्या क्षेत्र के निकट डीपोज से समन्वय स्थापित कर बसों की रख-रखाव एवं सफाई-धुलाई के प्रबन्धन की व्यवस्था सुनिश्चित करेेंगे। क्षेत्रीय प्रबन्धक अयोध्या क्षेत्र अयोध्या आने वाली बसों की पार्किंग के प्रबन्धन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
