प्रयागराज: प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में रसायन विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 146 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से मंगलवार को कॉलेज आवंटित कर दिए गए। वहीं, बीएड के चयनित अभ्यर्थियों को झटका लगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने उनके कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया रोक दी। बीएड से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, जिसकी वजह से निदेशालय ने अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं किए। हालांकि निदेशालय ने पहले यही योजना बनाई थी कि 31 मई को बीएड के 112 चयनित अभ्यर्थियों और रसायन विज्ञान विषय के 146 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे। मंगलवार को ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई तो अचानक बीएड के चयनित अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक बीएल शर्मा का कहना है कि कॉलेज आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसी वजह से आवंटन रोका गया है। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग रिजल्ट को लेकर जो भी निर्णय लेगा, उसी के अनुरूप कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
दूसरी ओर, रसायन विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 159 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन होना था, जिनमें से 13 पदों का परिणाम उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने रोक कर रखा है। बाकी 146 विषय का परिणाम आयोग ने निदेशालय को भेज दिया था और इस आधार पर निदेशालय ने ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से मंगलवार को चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए। इसके साथ ही चयनितों को नियुक्ति पत्र भी ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। निदेशालय की ओर से संबंधित कॉलेजों को नियुक्ति पत्र की सत्यापित हार्ड कॉपी भेजी जाएगी।
