शंकरगढ, प्रयागराज (ए पी सिंह): आज दिनांक 01.06.2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डा० नानक सरन द्वारा सामु०स्वा0 केन्द्र शंकरगढ का आकस्मिक निरीक्षण किया स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती नेम कुमारी अनुपस्थित पायी गयी। इनका एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया गया, अन्य सभी चिकित्सक/ कर्मचारी उपस्थित थे। सामु०स्वा० केन्द्र शंकरगढ की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही पायी गयी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने साफ-सफाई व्यवस्था • सही करने तथा दीवालों एवं छतो से जाले हटाने का निर्देश दिया। मरीजो तथा जन प्रतिनिधियों से मधुर व्यवहार करने तथा पेय जल व्यवस्था सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया । दवाईयों एवं अन्य सामग्रियों से सम्बन्धित स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण था, जिसे अद्यतन करने का निर्देश दिया।
