मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या: किसी प्रकार का झूमर ना उड़ाया जाए मैं न्यायालय का पूर्णतया पालन करूंगा
सोसल मीडिया में कुछ भ्रामक खबरे पोस्ट हो रही है कि आदरणीय खब्बू भैया जल्द ही हम सबके बीच होंगे कुछ लोग 72 घण्टे 48 घण्टे का समय लिखकर भरम फैला रहे है ,ये खबरें पूर्णतः भ्रामक है कृपया ऐसी पोस्ट करने लिखने से बचे ,आदरणीय भैया जी की जमानत याचिका माननीय हाइकोर्ट में खारिज की है अब जमानत याचिका माननीय सुप्रीम कोर्ट में लंबित है कृपया कोर्ट के फैसलो का इंतजार करे ,हो सकता है कुछ लोगो ने भावनात्मक अंदाज में भावुक होकर पोस्ट कर रहे हो तो मित्रो ऐसा करने से बचे हमारा आदरणीय खब्बू भैया के प्रति प्रेम लगाव ये सब ठीक है लेकिन हमें माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के इंतजार भी करना होगा ,
अतः आप सभी मित्रो से सादर अनुरोध है कि ऐसी खबरे बिल्कुल पोस्ट न करे ,हमे माननीय कोर्ट और जनता के आशीर्वाद में पूर्ण आस्था है जल्द ही माननीय कोर्ट और देवतुल्य जनता का आशीर्वाद हमारे ही पक्ष में आएगा ऐसा हमे विश्वाश है कृपया किसी भी प्रकार की तथ्यों से परे किसी भी खबर को पोस्ट न करे यही अनुरोध है।