यूपी के महोबा जिले में भाजपा विधायक बृजभूषण सिंह ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रास्ता रोक लिया। विधायक ने करीब 100 ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर बीच सड़क पर गाड़ियां लगाकर मंत्री के काफिले को रोका और उनके समर्थक जल आपूर्ति की समस्या को लेकर उग्र हो गए. चरखारी विधायक कई गांवों में पानी न पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से लंबे समय से नाराज थे. इसको लेकर विधायक ने नाराजगी जताई इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह के सुरक्षा कर्मियों से विधायक और समर्थकों की झड़प भी हो गई
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
